rewa news : चूल्हा जलाते ही गैस सिलेंडर में भडक़ी आग ,घर में रखा कैश सहित कई सामान जला

रीवा, रीवा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में जानकी मंडप के सामने एक मकान में गैस लीक होने से सिलेंडर में आग लग गई. जिससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. जिस कमरे में आग लगी उस वक्त वहां तीन लोग मौजूद थे, जो बाल-बाल बच गए. वहीं इस घटना में घर में रखा 25 हजार कैश और घर का सामान जलकर राख हो गया. पूरी घटना में 25 हजार नगद सहित घर के अंदर का काफी सामान जलकर खाक हो गया. वहीं घर के अंदर मौजूद लोग बाल-बाल बचे.

जानकारी के अनुसार बहुरी बांध की रहने वाली मीनू द्विवेदी सच्चिदानंद तिवारी के मकान में पिछले 2 साल से किराए से रह रही हैं. जहां दोपहर अचानक घर में सिलेंडर लीक होने की वजह से आग लग गई. आग को फैलता देख घर में मौजूद सभी लोग बाहर की ओर निकल कर भागे. शोर शराबा सुन स्थानीय लोगों ने तत्काल पूरी घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई.

 

जहां फायर ब्रिगेड की टीम ने तत्परता से आग बुझाई. घटना के संबंध में मीनू द्विवेदी ने बताया कि जैसे ही उन्होंने गैस चालू कर चूल्हा जलाने की कोशिश की सिलेंडर में आग भडक़ गई. मैं बाहर की तरफ भागी, लेकिन देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. पूरे गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया, 25 हजार रुपए कैश रखे हुए थे, वह भी जल गए. लाखों रुपए का नुकसान हो गया. बतादें घटना के वक्त घर में मीनू द्विवेदी, उमेश द्विवेदी और उनकी बेटी दीप्ति द्विवेदी घर में मौजूद थे. लेकिन सभी बाल-बाल बचगए.

Exit mobile version