Rewa news:सरकारी जमीन पर अंतिम संस्कार रोकने पर हुआ जमकर बवाल!
बैकुंठपुर. सरकारी जमीन पर आदिवासी का अंतिम संस्कार करने से रोकने पर ग्राम पडरी में जमकर बवाल मच गया। घटना मंगलवार सुबह की है जब लल्लूकोल पिता मुनरवा कोल की मौत हो गई और उनके परिजन गांव के बाहर सरकारी जमीन पर अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे। इस बीच, गांव के एक सरहंग व्यक्ति ने सरकारी जमीन पर संस्कार करने से रोक दिया, जिससे विवाद खड़ा हो गया। सूचना मिलने पर सिरमौर थाना पुलिस और डायल 100 मौके पर पहुंची, लेकिन स्थिति शांत नहीं हुई। इसके बाद बिरसा मुंडा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुकांत कुशवाहा भी मौके पर पहुंचे और पुलिस को यह जानकारी दी कि वह जमीन सरकारी है। कुशवाहा के हस्तक्षेप से विवाद सुलझा और अंतत: आदिवासी का अंतिम संस्कार संपन्न हुआ। कुशवाहा ने बताया कि सरहंग व्यक्ति ने अंतिम संस्कार करने से रोका था, लेकिन उनकी पहल से मामला शांत हो गया।