Mauganj news दलित बस्ती के शासकीय हैंडपंप पर अतिक्रमण से ग्रामीण हो रहे परेशान!

Mauganj news दलित बस्ती के शासकीय हैंडपंप पर अतिक्रमण से ग्रामीण हो रहे परेशान!

 

 

 

 

 

 

नईगढ़ी. जनपद पंचायत नईगढ़ी के ग्राम पंचायत जुड़मनिया मुरली में एक शासकीय हैंडपंप पर अतिक्रमण का मामला सामने आया है। हैंडपंप को बाउंड्री के अंदर कर घर का निर्माण किया जा रहा है, जिससे आसपास के दर्जनों परिवार, पास स्थित स्कूल के बच्चे और मन्दिर में आने वाले भक्तों को पानी के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों के अनुसार, गांव के ही रमेश पटेल द्वारा बाउंड्री निर्माण कर पानी भरने से मना किया गया है। इससे हरिजन बस्ती के ग्रामीणों को मीठे पानी के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं।

 

 

 

 

 

ग्रामीणों ने इस अतिक्रमण की शिकायत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी एपी तिवारी से की, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर समझाइश देने की कोशिश की, लेकिन अब तक शासकीय हैंडपंप से अतिक्रमण नहीं हटाया गया। इस मुद्दे पर ग्रामीणों ने मऊगंज कलेक्टर से हस्तक्षेप की मांग करते हुए शासकीय हैंडपंप से अतिक्रमण हटाने की अपील की है, ताकि गांववासियों को पानी की सुविधा मिल सके।

 

 

 

 

यहां शासकीय हैंडपंप सन् 1975 से लगा है। गर्मी के मौसम में जब गांव के सभी नलकूपों, तालाबों और बोरवेल का जलस्तर कम हो जाता है तब भी इस हैंडपंप में पानी की उपलब्धता बनी रहती है।

राजराखन पटेल, समाजसेवी

 

 

 

 

इस समस्या को लेकर नईगढ़ी तहसीलदार और कलेक्टर मऊगंज को पत्र लिखकर अतिक्रमण हटाने की मांग की जाएगी। मौके पर समझाया गया लेकिन अतिक्रमणकारी मानने तैयार नहीं हैं।

देवकली पटेल, जनपद सदस्य नईगढ़ी

 

 

 

शासकीय हैंडपंप पर अतिक्रमण किए जाने की शिकायत ग्रामीणों ने की थी। मौके पर पहुंचकर जांच की है और शासकीय हैंडपंप अतिक्रमित पाया गया है। अतिक्रमण हटाने तहसीलदार को पत्र भेजा है।

आनंद प्रसाद तिवारी, सहायक यंत्री पीएचई

Exit mobile version