रीवा

rewa news : हरिओम इंडस्ट्री के कमरे में चल रहा था आनलाइन गेमिंग सट्टा का कारोबार

rewa news : हरिओम इंडस्ट्री के कमरे में चल रहा था आनलाइन गेमिंग सट्टा का कारोबार ,रात में पुलिस ने दी दबिश, पकड़े गए चार आरोपी, मोबाइल, लैपटाप जप्त

 

रीवा, रीवा जिले में आनलाइन गेमिंग सट्टा तेजी से फल-फूल रहा है. चोरहटा पुलिस की टीम ने मंगलवार की रात उद्योग बिहार चोरहटा स्थित हरिओम इंडस्ट्रीज प्रांगण मेंं स्थित एक कमरे में छापामार कार्यवाही की. जहा पर आनलाइन गेमिंग के द्वारा हार जीत का खेल खिलाने वाले चार आरोपी मिले. जिनके खिलाफ म.प्र गैम्बलिंग एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है.

चोरहटा थाना प्रभारी आशीष मिश्रा को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आनलाइन गेमिंग के माध्यम से सट्टा का कारोबार हरिओम इंडस्ट्रीज परिसर में लम्बे समय से चल रहा है. तीन कटनी के आरोपी पूरे काम को अंजाम दे रहे है. रात में ही संबंधित अड्डे पर पुलिस ने छापामार कार्यवाही की. जहा का नजारा देख कर पुलिस दंग रह गई, देर रात तक कार्यवाही चली. इस दौरान पुलिस पर कार्यवाही न करने का दबाव भी बनाया गया. लेकिन आला अधिकारियों ने एक न सुनी और प्रकरण कायम कर कार्यवाही को अंजाम दिया. कार्यवाही के दौरान एक लैपटप, टैबलेट, ग्यारह मोबाईल फोन, तीन नोट बुक, एक लैपटप चार्जर एवं पाँच मोबाईल चार्जर जप्त कर आरोपीगण के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया. पूछताछ में आरोपियो ने पोरस उर्फ चिन्टू सचदेव को भी उक्त कृत्य मे उनके साथ शामिल होना बताया है जो कि भाजपा नेता कमलेश सचदेव का भतीजा है. आरोपियो से मिली जानकारी के बाद पुलिस पूरे मामले के तह तक जाने में लगी है. लाखो रूपये का ट्रांजेक्शन होना पाया गया है.

पकड़े गए तीन आरोपी कटनी के

आनलाइन गेमिंग के मामले में चार आरोपी बनाए गए है, जिसमें एक भाजपा नेता कमलेश सचदेव का भतीजा भी शामिल है तीन आरोपी कटनी के रहने वाले है जो यहा रहकर आनलाइन गेमिंग के माध्यम से सट्टा लगा रहे थे. उद्योग बिहार स्थित हरिओम इंडस्ट्री के प्रांगण के एक कमरे में रेड़ की कार्यवाही पुलिस ने की थी. आरोपियों में सोनू उर्फ सुमित वाधवानी पिता अशोक कुमार वाधवानी उम्र 29 वर्ष निवासी खैबर लाइन माधवनगर जिला कटनी, आलोक बजाज उर्फ चिन्टू पिता सुनील कुमार बजाज उम्र 19 वर्ष निवासी हस्पिटल लाइन माधवनगर जिला कटनी एवं साहिल मोटवानी पिता शोभराज मोटवानी उम्र 22 वर्ष निवासी खैबर लाइन माधवनगर जिला कटनी शामिल है.

कार्यवाही में चार आरोपी पकड़े गए: थाना प्रभारी

चोरहटा थाना प्रभारी आशीष मिश्रा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर रात में ही उद्योग बिहार स्थित हरिओम इंडस्ट्रीज प्रांगण में कार्यवाही को अंजाम दिया गया. जहा चार युंवक पकड़े गए और लैपटाप, टेबलेट सहित 11 मोबाइल फोन बरामद किये गये है. आरोपियों के खिलाफ म.प्र गैम्बलिंग एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. तीन आरोपी कटनी के है और एक रीवा का रहने वाला है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button