रीवा

Rewa MP : घर-घर में शुद्ध पानी पहुंचाने की योजना गांव के लिए बनेंगी वरदान है – उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल।

Rewa MP : घर-घर में शुद्ध पानी पहुंचाने की योजना गांव के लिए बनेंगी वरदान है – उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल।

उप मुख्यमंत्री ने टमस जल समूह योजना के तहत 19 नग उच्च स्तरीय टंकी निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन।

रीवा । उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि घर-घर में शुद्ध पानी पहुंचाने की योजना गांव के लिए वरदान है। स्वच्छ जल घरों में पहुंचने से पेट संबंधी तथा अन्य बीमारियों से मुक्ति मिलेगी और लोगों को आसानी से अपने घर में नल से स्वच्छ जल मिलेगा। श्री शुक्ल ने टमस समूह जल प्रदाय योजना के तहत गंगेव अंतर्गत कैथा गांव में जल जीवन मिशन अन्तर्गत बनाए जाने वाले एक नग जेडएमबीआर एवं 19 नग उच्च स्तरीय टंकी निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि तीन हजार करोड़ रुपए से रीवा जिले के हर घर में फिल्टर्ड पानी मिलेगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा दी गई यह सौगात ग्रामीण विकास के क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धि होगी। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में 24 घंटे बिजली उपलब्धता के बाद हर घर में पानी पहुंचाने का संकल्प पूरा हो रहा है। उन्होंने निर्माण एजेंसी के अधिकारियों एवं संलग्न अन्य एजेंसियों से अपेक्षा की कि रीवा जिले में पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय से पहले जल प्रदाय योजना के कार्य देश में सर्वप्रथम पूरे कर लिए जाएं ताकि इनका भव्य लोकार्पण एक साथ कराया जा सके। उन्होंने निर्माण एजेंसियों से कहा कि पाइपलाइन डालने के लिए जो सड़कें खोदी जाएं उन्हें तत्काल बनाएं भी। उप मुख्यमंत्री ने ग्रामवासियों से अपेक्षा की कि ग्राम संचालन समिति पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था का दायित्व निभाए और प्रति परिवार राशि वसूल कर इसे व्यवस्थित ढंग से संचालित भी करें। हिनौती गौधाम के लिए इस योजना से पानी पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं।

इस अवसर पर सांसद श्री जनार्दन मिश्र ने कहा कि यह योजना घर-घर में निर्बाध व स्वच्छ पानी पहुंचाने की अभिनव योजना है। उन्होंने निर्माण एजेंसी को तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए तथा ग्रामवासियों से अपेक्षा की कि योजना के संचालन का दायित्व समिति के माध्यम से करें और निर्धारित शुल्क देकर इसका सुचारू संचालन सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी द्वारा प्रारंभ की गई योजनाएं फलीभूत हो रही हैं और हर वर्ग के लोग इनसे लाभ प्राप्त कर रहे हैं। कार्यक्रम में विधायक मनगवां इंजीनियर नरेन्द्र प्रजापति ने कहा कि कैथा गांव में नलजल योजना की टंकियों से कई गांवों की प्यास बुझेगी। उन्होंने विधानसभा मनगवां के विकास के लिए उप मुख्यमंत्री जी को साधुवाद दिया। स्वागत उद्बोधन जनपद अध्यक्ष विकास तिवारी ने दिया।

तकनीकी प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए महाप्रबंधक जल निगम चित्रांशु उपाध्याय ने बताया कि इस योजना से 66 गांवों के घर-घर में पानी पहुंचेगा। कार्यपालन यंत्री पीएचई संजय पाण्डेय ने जानकारी दी कि टमस समूह जल प्रदाय योजना से पीएचई की 18 टंकियों में पानी मिलेगा और एकल जल प्रदाय के तहत 43 गांव लाभान्वित होंगे। उन्होंने बताया कि रीवा एवं मऊगंज जिले के 635 गांवों में पूर्व में निर्मित योजनाओं से पानी पहुंचेगा। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप त्रिपाठी ने किया तथा आभार प्रदर्शन राजेश पाण्डेय द्वारा किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्यामलाल द्विवेदी, अध्यक्ष नगर निगम व्यंकटेश पाण्डेय, जिला पंचायत सदस्य गेदउआ जी, सरपंच प्रीति साकेत, धीरेन्द्र तिवारी धीरू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button