Rewa news:छात्राओं की कम संख्या पर आयुक्त ने जताई नाराजगी।

Rewa news:छात्राओं की कम संख्या पर आयुक्त ने जताई नाराजगी।

 

 

 

 

रीवा. संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद ने गुरुवार को अनुसूचित जाति कन्या ज्ञानोदय छात्रावास का निरीक्षण किया। कमिश्नर ने छात्राओं के साथ संवाद करके भोजन, पानी, साफ-सफाई, पठन-पाठन व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने किचन, स्टोर, छात्राओं के कक्ष तथा टायलेट का निरीक्षण किया।

 

 

 

 

साथ ही बाथरूम की उचित साफ-सफाई के निर्देश दिए। वहीं कक्षा 12वींए 6वीं तथा 10वीं में छात्राओं की दर्ज संख्या की तुलना में कम उपस्थिति पर आयुक्त ने नाराजगी व्यक्त की। कहा कि परीक्षाएं नजदीक हैं इसलिए कोई भी छात्रा अवकाश पर न जाए। कमिश्नर ने छात्राओं से संवाद करते हुए कहा कि शिक्षा से ही विकास के सारे मार्ग प्रशस्त होते हैं। अभी आप सबने लगन और मेहनत के साथ पढ़ाई की तो भविष्य उज्ज्वल बनेगा। आपको जीवन में जो कुछ बनना है, उसका लक्ष्य अभी निर्धारित करके उसके अनुरूप तैयारी करें। निरीक्षण के समय संयुक्त आयुक्त दिव्या त्रिपाठी, प्रभारी उपायुक्त ट्राईबल पाण्डेय, अधीक्षिका तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। कमिश्नर ने उपायुक्त को छात्रावास भवन में सोलर पैनल लगाने तथा छात्राओं के कक्षों में कुर्सी-टेबल की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए।

Exit mobile version