Rewa news:अमानक धान जमा कराने का दबाव बनाने पर सर्वेयर ने दिया इस्तीफा!

Rewa news:अमानक धान जमा कराने का दबाव बनाने पर सर्वेयर ने दिया इस्तीफा!

 

 

 

 

 

क्योंटी वेयर हाउस में तैनात सर्वेयर ने कहा अधिकारी बना रहे अनावश्यक दबाव

रीवा . समर्थन मूल्य पर चल रही धान खरीदी में अमानक धान वेयर हाउस में जमा कराए जाने का मामला सामने आया है।

 

 

 

गुणवत्ता जांच के लिए जिस सर्वेयर के लगाया गया था उसने अधिकारियों पर अमानक धान जमा कराए जाने का दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। साथ ही पूरे मामले में जांच कराए जाने की मांग लेकर कलेक्टर के पास भी शिकायत दर्ज कराने का प्रयास किया लेकिन कलेक्टर से मुलाकात नहीं हो पाई है। क्योंटी-2 के बीओटी वेयर हाउस में तैनात मनीष उपाध्याय ने बताया कि वेयर हॉउस में लगातार तीन दिन से समिति जवा की नान एफएक्यू अमानक धान आ रही है। जिसको ऑनलाइन रिजेक्ट किए जाने के बाद जिला सहकारी बैंक के महाप्रबंधक ज्ञानेन्द्र पांडेय ने नागरिक आपूर्ति निगम के महाप्रबंधक के पास शिकायत दर्ज कराते हुए हटाने की बात कही। जिस पर सुपरवाइजर ने स्पष्टीकरण लिया तो उन्हें भी पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। इस पर नॉन के जिला प्रबंधक ने क्योंटी 2 वेयर हाउस से हटाकर सिरमौर के वेयर हाउस में जाने के लिए निर्देशित किया। इस पर सर्वेयर मनीष उपाध्याय ने अपने पद से इस्तीफा नान के महाप्रबंधक को सौंप दिया है। साथ ही कहा है कि गलत काम नहीं करने के चलते दूसरे स्थान पर भेजा जा रहा था। उन्होंने कहा कि इस मामले की शिकायत कलेक्टर नहीं सुनेंगी तो सीएम हाउस में जाकर अपनी बात दर्ज कराएंगे।

 

 

 

 

इस मामले में नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक पियूष माली से संपर्क किया गया लेकिन उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।

Exit mobile version