Rewa news:मस्क्युलर डिस्ट्रोफी से पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे मनगवां विधायक: इंजी नरेंद्र प्रजापति

Rewa news:मस्क्युलर डिस्ट्रोफी से पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे मनगवां विधायक: इंजी नरेंद्र प्रजापति

 

 

 

 

 

रीवा . मनगवां क्षेत्र के बांस गांव में महेश साकेत के परिवार के सदस्यों को अनजान बीमारी होने की सूचना पर क्षेत्रीय विधायक नरेन्द्र प्रजापति मिलने पहुंचे। इस दौरान विधायक ने अब तक कराए गए उपचार एवं अन्य समस्याओं की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने सीएमएचओ डॉ. संजीव शुक्ला से बात कर कहा कि पीड़ित परिवार के सदस्यों को नि:शुल्क उपचार मुहैया कराएं। जरूरत पड़े तो दिल्ली-भोपाल के एम्स में भी शिफ्ट कराएं। सरकार के स्तर पर पूरी सहायता मुहैया कराई जाएगी। विधायक नरेन्द्र प्रजापति ने बताया कि प्रारंभिक रूप से मस्क्युलर डिस्ट्रोफी से जुड़ी बीमारी प्रतीत हो रही है। इसलिए पूरी जांच कराई जाएगी और हर संभव उपचार की व्यवस्था होगी। डॉ. संजीव शुक्ला ने बताया कि पीड़ितों से मुलाकात कर उनके बारे में जानकारी ली है। इन्हें पहले प्राथमिक उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा और यहां के चिकित्सकों की जांच के बाद तय किया जाएगा इन्हें कहां पर शिफ्ट करना है।

Exit mobile version