Rewa news:नोटिस का जवाब नहीं देने पर कार्यपालन यंत्री के विरुद्ध कार्रवाई की उठाई मांग!
Rewa news:नोटिस का जवाब नहीं देने पर कार्यपालन यंत्री के विरुद्ध कार्रवाई की उठाई मांग!
रीवा . ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री के विरुद्ध की गई शिकायतों पर संभागायुक्त ने नोटिस जारी कर जवाब तलब किया था। इस पर सात दिन का समय दिया गया था लेकिन अब तक जवाब नहीं दिया गया है। जिस पर शिकायतकर्ता शिवानंद द्विवेदी ने फिर से मांग उठाई है कि वरिष्ठ कार्यालय के निर्देशों की अनदेखी करने पर संबंधित के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए।
शिवानंद के मुताबिक, सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत प्राप्त दस्तावेजों से आरईएस के कार्यपालन यंत्री टीपी गुर्दवान की शैक्षणिक डिग्री सवालों के घेरे में है। इसमें फर्जीवाड़े की आशंका के चलते जांच की मांग संभागायुक्त से की गई थी। संभागायुक्त ने अधीक्षण यंत्री को निर्देश जारी किया था और उनकी ओर से संबंधित को नोटिस देकर जवाब मांगा गया। निर्धारित समय पर जवाब नहीं आया तो अधीक्षण यंत्री ने संभागायुक्त को सूचना दी कि गुर्दवान द्वारा जवाब नहीं दिया जा रहा है। इस पर संभागायुक्त बीएस जामोद ने स्वयं कार्यपालन यंत्री को नोटिस जारी कर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी थी। इसके लिए सात दिन का समय दिया था। शिकायतकर्ता का कहना है कि संभागायुक्त के निर्देशों की भी अवहेलना हो रही है। आरोप है कि कुछ महीने के बाद कार्यपालन यंत्री सेवानिवृत्त होने वाले हैं। विभागीय स्तर पर मदद की जा रही है।