Mauganj news:मऊगंज कस्बे की घटना,साड़ियां खरीद रही थी मां और अचानक दो बच्चियों के गायब होने से मच गया हड़कंप!
रीवा. दुकान में मां साड़ियां खरीद रही थी। उसी दौरान उनकी दो बच्चियां गायब हो गईं। महिला काफी देर तक बदहवास हालत में भटकती रही। बाद में पुलिस को सूचना दी, जिस पर पुलिस ने बच्चियों को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया।
मनगवां थाने के मनिकवार की रहने वाली महिला अपने मायके पटेहरा थाना मऊगंज जा रही थी। मऊगंज में आने के बाद महिला दुकान में साड़ी खरीदने लगी और उनकी 7 और 4 साल की दो बच्चियां वहीं खेल रही थीं। अचानक बच्चियां वहां से गायब हो गईं। कुछ देर बाद महिला का ध्यान गया तो बच्चियों को गायब देख होश उड़ गए।
उन्होंने आसपास काफी तलाश की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिलने पर पुलिस को सूचना दी। तत्काल पुलिस सक्रिय हो गई जिसने पूरे नगर में बच्चियों की तलाश शुरू कर दी। दो घंटे बाद बच्चियां दुबगवां बायपास के पास रोती हुई मिलीं, जिन्हें सकुशल मां को सौंप दिया गया। बताया गया कि बच्चियां पैसे ली थीं और कुरकुरे खरीदने के लिए चली गई थीं। रास्ता भटककर बायपास पहुंच गईं।