Rewa news:मेले में पति से मारपीट, महिला से की अभद्रता!

Rewa news:मेले में पति से मारपीट, महिला से की अभद्रता!

 

 

 

 

 

 

 

 

रीवा . मेले में आए एक व्यक्ति के साथ आरोपियों ने जमकर मारपीट की। बीचबचाव करने आई पत्नी के साथ अभद्रता कर धक्का दे दिया। घटना से देर तक हंगामा मचा रहा। मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान में लिया है। जनेह थाने के तूर्कादोंदर गांव मकरसंक्राति पर मेला लगा था जिसमें पति-पत्नी गए थे। इस दौरान वहां कुछ लोगों से युवक का विवाद हो गया।

 

 

 

 

 

इस दौरान दर्जनभर लोगों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी जिससे अफरा-तफरी मच गई। बीचबचाव करने आई पत्नी के साथ भी आरोपियों ने अभद्रता की और उसे धक्का दे दिया। स्थानीय लोगों ने किसी तरह विवाद शांत कराया। घटना की शिकायत पीड़ित ने थाने में दर्ज नहीं करवाई है। बुधवार को मारपीट का वीडियो वायरल होने पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

 

 

 

 

ट्रांसफार्मर न बदलने की बात पर दो पक्ष भिड़े
मेले में ट्रांसफार्मर न बदलने की बात पर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। पुलिस ने काउंटर मामला दर्ज किया है। नागेन्द्र तिवारी निवासी डोढिय़ा थाना जनेह तूर्कादोंदर में मेले में गए थे जहां धीरेन्द्र पटेल के साथ उनका विवाद हो गया। नागेन्द्र के बड़े भाई बिजली कंपनी में हैं जिनको आरोपियों ने गांव का ट्रांसफार्मर बदलवाने के लिए बोला था लेकिन ट्रांसफार्मर नहीं बदला जिस पर दोनों पक्षों के बीच मेले में विवाद हो गया जिसके बाद जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने दोनों पक्षों पर मामला दर्ज कर घायलों को अस्पताल भिजवा दिया।

Exit mobile version