MP news, टिकट वितरण को लेकर बीएसपी में उठे विरोध के स्वर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी ने रीवा जोन प्रभारी पर लगाया आरोप।

0

MP news, टिकट वितरण को लेकर बीएसपी में उठे विरोध के स्वर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी ने रीवा जोन प्रभारी पर लगाया आरोप।

मनगवां विधानसभा क्षेत्र बहुजन समाज पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं ने टिकट वितरण पर जताई नाराजगी।

बहुजन समाज पार्टी से घोषित प्रत्याशी का हुआ विरोध प्रत्याशी बदलने की उठी मांग।

विराट वसुंधरा/ संजय पांडेय, गढ़
रीवा। जिले के मनगवां विधानसभा क्षेत्र 73 में बहुजन समाज पार्टी ने अपना प्रत्याशी रामायण साकेत को घोषित कर दिया है जिसको लेकर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में आक्रोश व्याप्त है पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने बैठक कर शीर्ष नेतृत्व पर नाराजगी जाहिर की है और बहुजन समाज पार्टी द्वारा घोषित हुए प्रत्याशी को बदलने की मांग की है मनगवां विधानसभा क्षेत्र में लंबे समय से बहुजन समाज पार्टी के लिए काम कर रहे विधानसभा अध्यक्ष महेश अंबेडकर महासचिव B.D. पटेल पूर्व महासचिव महारथी साकेत विधानसभा सचिव बाबूलाल साकेत पूर्व अध्यक्ष नंदलाल वर्मा के साथ बहुजन समाज पार्टी के शिवदत्त कुशवाहा भगवान दास साकेत छेदीलाल कोल अच्छेलाल साकेत, काशीनाथ साकेत हीरालाल साकेत राहुल साकेत रामधनी साकेत नर्मदा साकेत जितेंद्र साकेत रमेश साकेत राम सिया साकेत रामधीन साकेत शंकर दयाल लालमनि देवभान विकास सुनील भैयालाल जगीलाल जायसवाल मोहम्मद अनीफ जेपी पटेल रामदास जायसवाल अखिलेश पटेल अवधेश कुमार कुशवाहा रंगलाल कोल प्रभु कोल एवं सैकड़ो कार्यकर्ता सेक्टर विधानसभा के पदाधिकारीयों बैठक कर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर नाराजगी जाहिर की है।

शीर्ष नेतृत्व को दी जाती है गलत जानकारी।

बहुजन समाज पार्टी के नेताओं ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि बीएसपी के जिला और प्रदेश के पदाधिकारी की मनमानी और कार्यकर्ता पदाधिकारीयों की उपेक्षा से बहुजन समाज पार्टी का निरंतर जनाधार गिर रहा है और दूसरे दलों से आने वाले नेताओं को बहुजन समाज पार्टी द्वारा टिकट दे दिया जाता है जिससे कार्यकर्ता आहत होते हैं और उनका मनोबल टूटता है कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि दूसरे दल से आए हुए लोगों को टिकट देना पैसे वालों को प्राथमिकता दी जाती है प्रदेश नेतृत्व और राष्ट्रीय अध्यक्ष को गलत जानकारी प्रेषित की जाती है।

कांग्रेस बीजेपी की दिग्गज नेताओं को पटकनी दे चुकी है बसपा।

रीवा जिले में प्रथम बीएसपी विधायक देवतालाब विधानसभा क्षेत्र से जयकरण साकेत निर्वाचित हुए थे इसके बाद मऊगंज गुढ़ त्योंथर मनगवां विधानसभा क्षेत्र में भी विधायक चुने गए इससे भी अधिक चौंकाने वाले परिणाम 1991 के लोकसभा चुनाव में सामने आया जब लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी भीम सिंह ने कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता श्रीनिवास तिवारी और भाजपा की दिग्गज नेता कौशल प्रसाद मिश्र को मात देकर बहुजन समाज पार्टी को राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी पहचान दिलाई थी इससे पहले 1990 की विधानसभा चुनाव में देवतालाब विधानसभा क्षेत्र से जयकरण साकेत विधायक बन चुके थे और फिर रीवा लोकसभा क्षेत्र से बुद्धसेन पटेल और देवराज सिंह पटेल की सांसद चुने गए थे एक समय ऐसा भी था जब रीवा जिले में बहुजन समाज पार्टी कांग्रेस पार्टी के टक्कर में आ चुकी थी और भाजपा से मजबूत स्थिति बन चुकी थी कार्यकर्ताओं की दम पर बहुजन समाज पार्टी का जन आधार बढ़ता गया और देवतालाब विधानसभा क्षेत्र त्यौंथर विधानसभा क्षेत्र मनगवां विधानसभा क्षेत्र गुढ़ विधानसभा क्षेत्र और मऊगंज विधानसभा क्षेत्र में बीएसपी के विधायक चुने गए थे।

गलत लोगों को टिकट देने से बीएसपी हुई कमजोर।

कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि बहुजन समाज पार्टी के जनाधार को गलत लोगों को टिकट देकर कमजोर कर दिया गया है गलत लोगों को टिकट वितरण के कारण कार्यकर्ता वोट देकर निष्क्रिय हो जाते हैं जिससे बीएसपी के वोटरों पर हताशा दिख रही है उपस्थित कार्यकर्ताओं ने प्रदेश और राष्ट्रीय अध्यक्ष को इस ओर ध्यान दिलाया है कि दूसरे दलों के आए हुए कार्यकर्ताओं पर यदि पार्टी विश्वास करेगी तो पुराने बहुजन समाज पार्टी में काम करने वाले कार्यकर्ता काफी हताश होते हैं और अपने आप को अपमानित महसूस करते हैं।

ग्राम टिकरी 32 में बीएसपी पदाधिकारी ने की बैठक।

आज मनगवां विधानसभा के टिकुरी 32 में काशीनाथ पटेल के घर में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गई बैठक में बहुजन समाज पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ता पहुंचे थे बैठक में एक राय से यह भी कहा गया कि बहुजन समाज पार्टी का टिकट निष्ठावान कार्यकर्ताओं को नहीं दिया जाता जिससे जनप्रतिनिधि चुनकर तुरंत सत्ताधारी दलों में विलय हो जाते हैं या हारने के बाद दूसरे दलों में चले जाते हैं ऐसी घटनाओं से बार-बार पार्टी नेतृत्व को अवगत कराया जा रहा है 2018 में भी यही स्थिति निर्मित की गई थी और अब 2023 में इसकी पुनरावृत्ति की जा रही है यदि राष्ट्रीय नेतृत्व और प्रदेश नेतृत्व किसी ने ध्यान नहीं दिया तो स्थिति काफी गंभीर हो जाएगी।

जोन प्रभारी पर कार्यकर्ताओं ने जताई नाराजगी।

विधानसभा अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी महेश अंबेडकर महासचिव वी डी पटेल पूर्व महासचिव महारथी साकेत विधानसभा सचिव बाबूलाल साकेत पूर्व अध्यक्ष नंदलाल वर्मा ने यह कहा है कि पार्टी नेतृत्व को जानकारी से अवगत कराया जाएगा यदि पार्टी इस पर विचार करेगी तो ठीक है नहीं करती तो बहन मायावती के हाथ को हम मजबूत जरूर करेंगे किंतु कार्यकर्ताओं का मनोबल टूट जाएगा और बहुजन समाज पार्टी रीवा जिले में अपने पूर्व में बने अस्तित्व को खो देगी नेताओं ने कहा कि बीएसपी कार्यकर्ताओं की अगली बैठक मनगवां विधानसभा के विभिन्न सेक्टर में आयोजित कर जिला जोन प्रभारी विकास पटेल की मनमानी से अवगत कराया जाएगा प्रदेश नेतृत्व तत्काल जिला जोन प्रभारी को बदलकर किसी अन्य व्यक्ति को प्रभार दे जिससे विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी अपने जनाधार को यथावत रखते हुए विजय प्राप्त कर सके।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.