Rewa MP: नेता जी का ‘सुपरहीरो’ अवतार, देख दहशत में आया मऊगंज जिले का पुलिस प्रशासन।
👉पुरानी खुन्नस के चलते थाना प्रभारी पर घात लगाए बैठे विधायक ने लव जिहाद मुद्दे पर किया खल्लास।
👉पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व विधायक गिरीश गौतम के क्षेत्र में घुसकर मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल ने दिखाई अपनी ताकत।
👉विधायक की दखल से पुलिस प्रशासन की मेहनत पर लगा सवालिया निशान,।
देखें वीडियो 👇
मध्यप्रदेश के मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल अक्सर सुर्खियों में आते रहते हैं उनके विरोध करने का तरीका भी कुछ अलग ही रहता है और शासन प्रशासन को जब घेरते हैं तो अधिकारियों को उनके चक्रव्यूह से निकल पाना मुश्किल पड़ता है घटना मऊगंज जिले के लौर थाना अंतर्गत सीतापुर की बताई जा रही है जहां लव जेहाद के एक मामले में जब पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर ने मुस्लिम युवक के खिलाफ एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम) के तहत कार्रवाई के लिए प्रस्ताव भेजा, था जिसके तहत युवक को गिरफ्तार कर लिया गया और यह प्रतीत हुआ कि मामले में उचित दिशा में कार्यवाही हो रही है। लेकिन, जैसे ही मामला बढ़ा, मऊगंज के नेता जी ने लव जिहाद का मामला देख सुपर हीरो बनकर टूट पड़े हालांकि यह उनके नहीं बल्कि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व विधायक गिरीश गौतम का विधानसभा क्षेत्र है।
इस घटनाक्रम में प्रशासन के सही कदमों को देख, मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल ने महसूस किया कि यहां पर उनकी ‘वीरता’ की आवश्यकता राजनीतिक चमक के लिए है तब
उन्होंने पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाने का निर्णय लिया हालांकि इस मामले में पुलिस पहले से भी कार्यवाही कर रही थी लेकिन इस मामले में क्रेडिट लेना भी उनके राजनीति के लिए जरूरी था जिससे कि यह साबित हो सके की पुलिस प्रशासन उनके मार्गदर्शन में ही काम कर रहा है।
देखा जाए तो बीते माह और उससे पहले भी नेता जी ने अपनी ही सरकार की व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए जनता के लिए शासन प्रशासन पर दबाव बनाने कई बार धरना प्रदर्शन कर चुके हैं महादेवन मंदिर वाली घटना के बाद से तो उनकी छवि कट्टर हिन्दू वाली बन चुकी है ऐसे में भला लव जिहाद जैसा मुद्दा अपने हाथ से कैसे जाने देते।
मऊगंज विधायक का जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पर दबाव इतना भारी हो गया है कि अगर वह धरना देने की धमकी दे दें तो शासन प्रशासन के हाथ-पाथ फूलने लगते हैं लोगों का कहना है कि लौर थाना प्रभारी से उनकी पुरानी खुन्नस थी उन्हें मुद्दे की तलाश थी जो लव जिहाद के रूप में सामने आई बस क्या था नेताजी सुपर हीरो बनकर आए और मऊगंज एसपी पर दबाव बनाकर निलंबित करवा दिए।
मऊगंज विधायक की धाक पूरे मऊगंज जिले में चलती है इस घटनाक्रम से यही माना जा रहा है जबकि देवतालाब विधानसभा क्षेत्र के विधायक गिरीश गौतम है दूसरे के विधानसभा क्षेत्र में घुसकर शिकार करना कई तरह की राजनीतिक सोच को जन्म देता है।
जिस मामले में थाना प्रभारी और विवेचना अधिकारी निलंबित हुए हैं उस मामले में विधायक के दबाव में थाना प्रभारी को विवेचक के साथ लपेटा गया है चूंकि अपराध की श्रेणी गंभीर थी लिहाजा विधायक ने मौका देखकर चौका लगा दिया, जिले में पुलिस बल की कमी है और एक के साथ एक फ्री जाने वाली ऐसी स्कीम से अब सवाल यह भी उठता है कि पुलिस के अभाव में क्या थाना को भाजपा नेता चलाएंगे,,,