Rewa MP: पटेल बाहुबलियों से ब्राह्मणों की जमीन अतिक्रमण मुक्त करने क्यों धरना नहीं देते विधायक मऊगंज।

Rewa MP: पटेल बाहुबलियों से ब्राह्मणों की जमीन अतिक्रमण मुक्त करने क्यों धरना नहीं देते विधायक मऊगंज।

 

मऊगंज जिले के देवतालाब विधानसभा क्षेत्र के सीतापुर की घटना में मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल की दखलंदाजी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है मऊगंज विधायक के दबाव में पुलिस अधीक्षक ने लौर थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर को विवेचक के साथ निलंबित कर दिया था इसके बाद देवतालाब विधायक गिरीश गौतम ने जिले के पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं।

मीडिया से चर्चा करते हुए विधायक देवतालाब ने मऊगंज विधायक की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए थे खासकर जातिगत विचारधारा को लेकर जिसके बाद मीडिया कर्मियों ने जब हनुमाना तहसील के ग्राम तेलिहा पहुंचकर जानकारी ली तो पता चला पटेलों ने ब्राह्मणों की जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया है।

विधायक श्री गौतम ने कहा था कि मउगंज विधायक अपने विधानसभा की समस्याओं को लेकर धरना क्यों नही देते हैं
हनुमना तहसील के तेलिहा निर्मोही सिंह में पटेल परिवार के द्वारा ब्राह्मण परिवार की 45 वर्ष पूर्व खरीदी गई जमीन पर सरहंगों द्वारा कब्जा किये जाने के मामले में कोर्ट द्वारा कब्जा अतिक्रमण हटाने के आदेश को लेकर देवतालाब विधायक ने कहा कि मऊगंज विधायक हनुमना में पटेल परिवार द्वारा किये गए अतिक्रमण को हटवाने के लिए धरना क्यों नही दे रहे हैं।

बताया जाता है कि अतिक्रमण हटाने के लिए कोर्ट ने आदेशित किया है कि पुलिस बल के साथ कब्जा अतिक्रमण हटाया जाए लेकिन अतिक्रमण करने वाले पटेल समुदाय से आते हैं जिसके चलते हनुमना पुलिस कार्यवाही करने से कतरा रही है।

Exit mobile version