Rewa MP: एमपीपीएससी के रिजल्ट आते ही मध्य प्रदेश में दौडी खुशियों की लहर महिलाओं ने मारी बाजी।

Rewa MP: एमपीपीएससी के रिजल्ट आते ही मध्य प्रदेश में दौडी खुशियों की लहर महिलाओं ने मारी बाजी।

 

रीवा। एमपीपीएससी रिजल्ट आते ही प्रदेश में खुशियों की लहर दौड़ गई हर घर में जिनके बच्चे इस एग्जाम को क्वालीफाई किए हैं उनके घरों में मिठाइयां बांटी जाने लगी इसी कड़ी में रीवा जिले की बिटिया अंजली पांडेय ने भी महिला बाल विकास अधिकारी के पद पर चयनित होकर माता पिता का गौरव बढ़ाया अंजली पांडेय मूल रूप से रीवा जिले के मऊगंज के रहने वाले हैं शुरुआती पढ़ाई उनकी रीवा सरस्वती स्कूल से हुई है आठवीं के बाद आगे की पढ़ाई भोपाल केंद्रीय विद्यालय से की है अंजलि के माता और पिता दोनों शिक्षक हैं अंजलि की माता विमला पांडे मऊगंज गवर्नमेंट स्कूल में टीचर है तो वहीं उनके पिता इंजीनियरिंग कॉलेज मुंबई में प्रिंसिपल के पद पर पदस्थ हैं शिक्षित परिवार की होनहार बेटी का सपना जो रहा उसने हासिल किया है हमारे संवाददाता से बात करते हुए अंजली पांडे ने बताया कि अगर लगन और मेहनत और विजन सही हो तो कोई भी कार्य मुश्किल नहीं होता है।

महिलाओं को लेकर उन्होंने एक संदेश जारी किया है कि हमारे देश की नारी शक्ति पहले भी एक शक्तिशाली पायदान पर खड़ी रहती थी और आज भी हमारी नारी शक्ति इस पायदान पर खड़ी हुई है साथियों ने उन्होंने अपने माता-पिता का धन्यवाद दिया और बताया कि उन्हें की वजह से मैं यहां तक पहुंच पाई पूछे गए सवालों में अपने सहज और सरल शब्दों में उन्होंने उत्तर करते हुए कहा कि मैं अपने सर्विस के दौरान विभाग और अपने जिले के जो भी समस्याएं हैं वह आम व्यक्ति तक हल करने का प्रयास करूंगी और सरकार की सुविधाओं को एक आम व्यक्ति के पायदान तक पहुंचाने का प्रयास करूंगी साथ ही उन्होंने कहा कि मैं अपने लक्ष्य को आगे तक हासिल करने का प्रयास करूंगी नौकरी पूरी होने के बाद उनका विचार है कि वृद्धश्रम खोलवाऊंगी।

Exit mobile version