Rewa news:शोकाकुल परिवार से मिले गुढ़ विधायक!
गुढ़ . विधायक नागेंद्र सिंह रायपुर कर्चुलियान निवासी ऋषि सिंह के पिता गया प्रसाद सिंह के निधर पर उनके घर पहुंचकर परिजनों को ढांढ़स दिलाया। इसके साथ ही संतलाल वर्मा के निधन पर और ग्राम टटिहरा निवासी दानबहादुर सिंह के माता माला देवी सिंह के निधन पर उनके परिजनों से मुलाकात की और शोक संवेदनाएं व्यक्त किया। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि बाबूलाल यादव, भाजपा मंडल रायपुर कर्चुलियान के अध्यक्ष अभिषेक सिंह, पीएसओ रविन्द्र तिवारी आदि मौजूद रहे।