Mauganj news:कागजी साबित हो रहे शिविर, लोगों के नहीं हो रहे कार्य भीर और अकौरी के लोकसेवा केन्द्र बंद!
नईगढ़ी . गांवों में मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर लगाना कागजी साबित हो रहा है। जमीनी स्तर पर लोगों के कोई काम नहीं हो रहे हैं। यह आरोप लगाते हुए भीर निवासी विद्याशंकर तिवारी ने बताया कि नईगढ़ी जनपद क्षेत्र में भीर और अकौरी में एक साल पहले लोक सेवा केंद्र का शुभारंभ किया गया था। लेकिन लोक सेवा केंद्र का नियमित संचालन नहीं हो पाया। लोकसेवा केंद्र कागज में संचालित है। तिवारी ने इसके लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि सरकार अब गांव-गांव जन कल्याण शिविर लगा रही है, लेकिन ग्रामीणों को आवेदन लेकर चलता कर दिया जाता है। वहीं छोटे-छोटे कामों के लिए लोक सेवा केन्द्र संचालित न होने के कारण लोगों को नईगढ़ी और मऊगंज के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। कहा कि लोक सेवा केंद्र न होने की वजह से ग्रामीणों को काफी समस्याएं हो रही हैं। जरूरी कार्य जैसे आय, निवास, जाति प्रमाणपत्र व खसरा, खतौनी की नकल के लिए नईगढ़ी और मऊगंज लोकसेवा केन्द्र जाना पड़ता हैं। तिवारी ने मऊगंज कलेक्टर से मांग की है कि जल्द से जल्द भीर में लोक सेवा केंद्र का संचालन कराया जाए। इस संबंध में नईगढ़ी तहसीलदार मणिराज बागरी ने कहा लोकसेवा केन्द्र को लेकर कोई जानकारी नहीं है। कहा कि आपके द्वारा मामला संज्ञान में आया है तो जांच की जाएगी।