रीवा

Rewa news:ग्रामीणों ने तालाब में हो रहे सड़क निर्माण कार्य रोकने की उठाई मांग!

Rewa news:ग्रामीणों ने तालाब में हो रहे सड़क निर्माण कार्य रोकने की उठाई मांग!

 

 

 

 

 

 

अतरैला . जनपद पंचायत जवा अंतर्गत ग्राम पंचायत गढ़वा में सरपंच सचिव द्वारा ग्राम लुचकी में स्थित प्राचीन शासकीय तालाब के भीठा की खुदाई कर तालाब का स्वरूप बिगाड़ कर सडक़ निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। जिससे नाराज ग्रामीणों ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जवा सहित कलेक्टर रीवा को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। बताया गया है कि ग्राम लुचकी की आराजी क्रमांक 214 रकबा1.563 हेक्टयर में वर्षो पुराने शासकीय तालाब में खुदाई कर वास्तविक स्वरूप को बिगाड़ा जा रहा है। ग्राम पंचायत गढ़वा के सरपंच लल्लू प्रसाद वर्मा एवं सचिव राजबहोर प्रजापति द्वारा मनमानी तरीके से तालाब के भीठा की जेसीबी से खुदाई कर सडक़ बना रहे हैं।

 

 

 

 

 

जिसका स्थानीय रहवासी ओंकारनाथ सिंह, मायालाल सिंह, रजनीश नापित, रामविलास मौर्य, रामकृष्ण मौर्य सहित अन्य ने विरोध करते हुए कहा कि अत्यधिक खुदाई के चलते बरसात में तालाब फूटने का डर बना रहेगा। ग्रामीणों ने कलेक्टर से मांग किया है कि तालाब की खुदाई का काम रोका जाना चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button