रीवा

Mauganj news:एसपी के थाना प्रभारी की नियुक्ति पर उठे विरोध के स्वर ऐसा रसूख,पहले थानों में पोस्टिंग फिर संशोधन और बाद में निरस्त विधायकों के बीच चल रहे टकराव का असर!

Mauganj news:एसपी के थाना प्रभारी की नियुक्ति पर उठे विरोध के स्वर ऐसा रसूख,पहले थानों में पोस्टिंग फिर संशोधन और बाद में निरस्त विधायकों के बीच चल रहे टकराव का असर!

 

 

 

 

 

 

 

 

रीवा. मऊगंज में विधायकों के बीच आपसी टकराव का असर अब प्रशासनिक व्यवस्थाओं पर पड़ने लगा है। पुलिस अधीक्षक ने थाना और चौकी प्रभारियों की नियुक्ति का आदेश जारी किया जिसके चलते विरोध के स्वर उठे तो कुछ ही घंटे के भीतर उक्त आदेश को संशोधित किया। इस पर भी जब बात नहीं बनी और बड़े राजनीतिक बवाल की चेतावनी सामने आने लगी, तब एसपी ने अपने आदेश को निरस्त कर दिया। बवाल इसके बाद भी शांत नहीं हुआ है, दोनों पक्षों के बीच टकराव की बात सामने आ रही है।

 

 

 

 

 

मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल के खिलाफ सार्वजनिक बयानबाजी के बाद देवतालाब विधायक गिरीश गौतम भोपाल पहुंचे हैं जहां भाजपा के संगठन को भी घटनाक्रम से अवगत कराया और मुयमंत्री से भी मिलने का समय मांगा है। गौतम ने स्पष्ट तौर पर प्रदीप पटेल पर उनके क्षेत्र में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया है और कहा है कि वह बसपा से आए हैं, अपने पुराने लोगों के लिए काम कर रहे हैं।

 

 

 

 

 

ऐसे जारी हुए तबादले के आदेश

पहला आदेश

मऊगंज एसपी रसना ठाकुर का एक आदेश 22 जनवरी को सायं साढ़े सात बजे सामने आया। जिसमें चार अधिकारियों की पोस्टिंग का आदेश था। निरीक्षक राजेश पटेल को पुलिस लाइन से थाना प्रभारी शाहपुर, उपनिरीक्षक संदीप भारतीय को पुलिस लाइन से मऊगंज थाना प्रभारी, उप निरीक्षक ज्ञानेन्द्र पटेल को शाहपुर थाना प्रभारी से चौकी प्रभारी खटखरी, उपनिरीक्षक आरती वर्मा को खटखरी चौकी से शाहपुर थाना पदस्थ किया गया।

 

 

 

 

 

दूसरा आदेश

रात्रि साढ़े दस बजे सामने आया। जिसमें मऊगंज थाना प्रभारी के रूप में पुलिस लाइन में पदस्थ कार्यवाहक निरीक्षक सनत कुमार द्विवेदी को पदस्थ किया गया। पहले आदेश में संदीप भारतीय को प्रभारी बनाया गया था।

 

 

 

 

 

तीसरा आदेश 

22 जनवरी की तारीख पर जारी तीसरा आदेश 23 को सुबह सामने आया। जिसमें पूर्व में जारी पदस्थापना आदेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया।

 

 

 

 

 

विधायक धरने पर बैठेंगे! हड़कंप

मऊगंज के प्रशासन में इस बात को लेकर हड़कंप मच गया, जब यह खबर फैली की 25 जनवरी को देवतालाब विधायक गिरीश गौतम कलेक्ट्रेट के सामने धरने पर बैठेंगे। आनन-फानन में कलेक्टर-एसपी सहित अन्य अधिकारी अलर्ट हुए और गौतम द्वारा उठाए जा रहे मामलों पर चर्चा हुई और तय किया गया कि उनके धरना बैठने के पहले ही समस्याओं का समाधान किया जाए। मऊगंज प्रशासन अब तक विधायक प्रदीप पटेल के धरने के दबाव में था, इसी बीच दूसरे वरिष्ठ विधायक के धरने की खबर आ गई। सोशल मीडिया पर गौतम के समर्थकों ने तेजी से यह सूचना प्रसारित की कि 25 जनवरी से धरना शुरू होगा और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के दौरान वह प्रशासन से सवाल करेंगे। हालांकि विधायक की ओर से इस धरने का स्वयं ऐलान नहीं किया गया था लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों की उनसे पूछने की हिमत नहीं हो पाई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button