Rewa news:स्केटिंग पर चार धाम यात्रा पर निकला कटनी का युवक, प्रयागराज पहुंचा!

Rewa news:स्केटिंग पर चार धाम यात्रा पर निकला कटनी का युवक, प्रयागराज पहुंचा!
रीवा . सनानत धर्म को आगे बढ़ाने और हिंदुओं को एकजुट करने के मकसद से कटनी का युवक स्केटिंग पर चार धाम की यात्रा पर निकला है। उसकी यात्रा का करीब पांच माह से अधिक का समय गुजर चुका है और वह अब तक कई धार्मिक स्थलों की यात्रा कर चुका है। अब वह महाकुंभ में पहुंचकर शाही स्नान में शामिल होगा। सड़क पर मोटर गाड़ी के बजाय स्केटिंग पर जब युवक निकलता है, तो उसका सफर लोगों में भी कौतूहल बन जाता है।
कटनी के हरदुआ कला गांव में रहने वाले रुद्र कुमार पटेल ने 9 अगस्त को अपनी यात्रा शुरू की थी। स्केटिंग से वह 14 अगस्त को उज्जैन के ओंकारेश्वर मंदिर पहुंचा, जहां भगवान के दर्शन किए। उसके बाद उसने ढूंढेश्वर मंदिर महाराष्ट, शिर्डी और त्रयकेश्वर पहुंचकर भगवान के दर्शन किए। हनुमान जी की जन्मस्थली ऋषिमूनि पर्वत पहुंचा, जहां दो माह तक रुकने के बाद वह भीमाशंकर, रामेश्वरम, मल्लिकार्जुन गया। वहां से उसने 10 दिसबर को महाकुंभ की यात्रा शुरू की थी। दो दिन पहले वह रीवा से गुजरकर कुंभ के लिए रवाना हुआ। अब वह मौनी अमावस्या के दिन शाही स्नान करेगा और उसके बाद काशी विश्वनाथ के दर्शन करने जाएगा।
सनातन धर्म को एकजुट होने की आवश्यकता
रुद्र पटेल ने अपनी यात्रा को लेकर बताया कि सनातन धर्म को एकजुट होने की आवश्यकता है। सनातन धर्म को आगे बढ़ाने, गौरक्षा और हिंदुओं को एकजुट करने के लिए वह यात्रा निकाल रहा है। हिंदू धर्म में जातिवाद की भावना काफी ज्यादा है। इसे समाप्त करके धर्म की रक्षा के लिए हिंदुओं को एकजुट होना पड़ेगा। बताया कि रास्ते में उसको किसी तरह की परेशानी नहीं हो रही और लगातार उसका अगस्त महीने से सफर चल रहा है।