Rewa news मजदूरी के हिस्साबांट को लेकर हुए विवाद में घायल की मौत!

Rewa news मजदूरी के हिस्साबांट को लेकर हुए विवाद में घायल की मौत!
रीवा . मारपीट में घायल वृद्ध की अस्पताल में मौत हो गई। मारपीट का मामला पहले से ही थाने में दर्ज था। पुलिस अब हत्या की धारा बढ़ाकर आगे जांच करेगी। गोविंदगढ़ थाने के टीकर गांव निवासी छोटेलाल साकेत पिता कल्लू का परिवार में भतीजे उमेश साकेत के विवाद हुआ था। मजदूरी के पैसों के हिस्साबांट को लेकर उनके बीच कहासुनी हुई थी, जिसमें दोनों परिवारों के बीच जमकर मारपीट हुई थी। घटना में वृद्ध को गंभीर चोट आई थी। इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया था। घटना के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ काउंटर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। मारपीट में घायल वृद्ध की सर्जरी कहीं और हुई थी लेकिन बाद में उसकी हालत बिगड़ने पर संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां वृद्ध की गुरुवार की रात मौत हो गई। पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद दर्ज प्रकरण में हत्या की धारा बढ़ाकर आगे कार्रवाई करेगी। थाना प्रभारी संतोष तिवारी ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था, जिसमें मारपीट हुई थी। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उस आधार पर कार्रवाई होगी।