Rewa news:विधायक ने जन समस्या निवारण शिविर में 57 लोगों को किया पट्टा वितरित!

Rewa news:विधायक ने जन समस्या निवारण शिविर में 57 लोगों को किया पट्टा वितरित!
गुढ़ . ग्राम पंचायत रीठी में पट्टा वितरण और मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के अंतर्गत जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि विधायक नागेन्द्र सिंह रहे एवं अध्यक्षता ग्राम पंचायत सरपंच रामसेवक पटेल ने की। इस दौरान विभिन्न विभाग के कुल 290 आवेदन प्राप्त हुए। जिनका निराकरण किया गया। साथ ही विधायक ने इस मौके पर स्वामित योजना के अंतर्गत 57 लोगों को पट्टा वितरित किया। शिविर में एसडीएम डॉ. अनुराग तिवारी, नायब तहसीलदार महिमा पाठक और विधायक प्रतिनिधि बाबूलाल यादव, सीइओ हलधर प्रसाद मिश्रा, नोडल अधिकारी योगेश पाठक, शिवकुमार साकेत, अनामिका, ममता शर्मा, प्रीति पटेल, जीतेन्द्र सिंह बघेल, पटवारी सदीप शुक्ला सहित ग्रामीण मौजूद रहे। वहीं शिविर में विद्युत विभाग और पीएचई विभाग के अधिकारी शामिल नहीं हुए। जबकि बिजली विभाग की शिकायतें ज्यादा थी। अब देखना होगा कि वरिष्ठ विधायक की मौजूदगी में सरकार के आदेश के बाद अनुपस्थित अधिकारियों पर कलेक्टर क्या कार्यवाही करती है या सरकार के आदेशों की अवहेलना की जाएगी और आम जनता को बेवकूफ बना कर रीवा को भ्रास्टाचार के प्रथम पायदान पर सुशोभित किया जाएगा।