रीवा
Mauganj news:शरारती तत्वों ने हनुमानजी की प्रतिमा में की तोड़फोड़, खंडित कर दी मूर्ति!
Mauganj news:शरारती तत्वों ने हनुमानजी की प्रतिमा में की तोड़फोड़, खंडित कर दी मूर्ति!
रीवा . मंदिर में स्थापित भगवान की प्रतिमा पर तोडफ़ोड़ कर शरारती तत्वों ने उसे खंडित कर दिया। सुबह घटना से इलाके के लोग आक्रोशित हो गए। शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
शाहपुर थाने के खटखरी निवासी रामदयाल साकेत के घर पास मंदिर स्थित था जिसमें वह भगवान की पूजापाठ करता था। गुरुवार रात वह मंदिर में पूजापाठ करने के बाद दरवाजा बंद करके घर चला गया। देर रात शरारती तत्वों ने मंदिर में घुसकर भगवान की प्रतिमा को खंडित कर दिया। सुबह जब पुजारी मंदिर पहुंचे तो भगवान की खंडित प्रतिमा देखकर होश उड़ गए। घटना से स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई जिसने घटनास्थल का निरीक्षण किया।