Rewa news:गोविन्दगढ़ पुलिस ने छग के गांजा सप्लायर को किया गिरफ्तार!
रीवा . छत्तीसगढ़ के शातिर गांजा तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसे पुलिस रीवा ले आई है। गोविन्दगढ़ पुलिस ने दो फोरव्हीलर गाडिय़ों से आ रहा एक क्विंटल गांजा जब्त किया था। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे सप्लायर के बारे में पूछताछ की गई तो लवकुश मिश्रा निवासी भिलाई छत्तीसगढ़ का नाम सामने आया। उसकी एक कार भी तस्करी में इस्तेमाल की गई थी जो पुलिस ने पकड़ी थी। आरोपी को नामजद कर पुलिस ने भिलाई से पकड़ लिया है। आरोपी ने पूछताछ में कई तस्करों के संबंध में जानकारी दी है जो उससे गांजा की खेप लाए थे। पुलिस अब उनकी तलाश कर रही है। आरोपी इससे पूर्व भी गांजा तस्करी में गिरफ्तार हो चुका है। थाना प्रभारी संतोष तिवारी ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में जो जानकारियां दी है उसके आधार पर आगे जांच की जा रही है।