रीवा
Mauganj news:चूहा मारने दवाई मिलाकर टमाटर में रखा टमाटर बच्ची ने खाया, मौत!

Mauganj news:चूहा मारने दवाई मिलाकर टमाटर में रखा टमाटर बच्ची ने खाया, मौत!
मऊगंज . घर में रखी जहरीली सामग्री बच्चों की पहुंच से दूर रखना कितना जरूरी है, यह शाहपुर थाना क्षेत्र में हुई दर्दनाक घटना से समझा जा सकता है। शनिवार को पतुखली गांव में चार साल की बच्ची कितिका केवट खेलते हुए कमरे में पहुंची और चूहों को मारने के लिए दवाई मिलाकर रखे टमाटर को खा लिया। इसके खाते ही उसकी हालत बिगड़ने लगी और उल्टियां होने लगीं। पिता सुमन ने बच्ची को गंभीर हालत में देखा तो परिजन तत्काल उसे मऊगंज अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टरों ने बच्ची को संजय गांधी अस्पताल रीवा रेफर दिया। लेकिन यहां पहुंचने पर ही बच्ची की सांस उखड़ गई, उसकी मौत हो गई। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि जहरीला पदार्थ घर में न रखें।