Maihar news: अधिकारियों ने राष्ट्रीय ध्वज और राष्टगान की उडाई धज्जियां।

Maihar news: अधिकारियों ने राष्ट्रीय ध्वज और राष्टगान की उडाई धज्जियां।
एसडीएम साहिबा भूली राष्ट्रगान गरिमा, तहसीलदार का भी गायब रहा ज्ञान,अन्य महोदय नमस्कार की मुद्रा में दे रहे तिरंगे को सलामी
रामनगर .प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत दिवस 26 जनवरी 2025 ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान में रामनगर एसडीएम डॉ-आरती सिंह व तहसीलदार झिन्ना सरेआम राष्ट्रगान का अपमान करते नजर आए,कुर्सी पद व सत्ता परस्ती के अभिमान के चलते खुद राष्ट्रगान का उच्चारण तो किसी तरह कर रहे थे लेकिन सावधान की मुद्रा में खड़ा रहना जरूरी नही समझा,जिस पर क्षेत्र के नागरिकों ने शिकायत व खेद जताते हुए कहा की जब जिन काबिल अधिकारियों पर प्रदेश की व्यवस्थाओं का दारोमदार होता है,जो देश की अखंडता,एकता,सम्मान व गरिमा को बढ़ाने के लिए रखे गए है अगर वह ही इस तरह से राष्ट्रीय ध्वज व राष्ट्रगान की गरिमा की धज्जियां उड़ायेंगे तो प्रदेश का क्या हाल होगा सोचा जा सकता है,उक्त सम्बन्ध में जब एसडीएम आरती सिंह को फ़ोटो,वीडियो भेजकर प्रतिक्रिया चाही गई,मोबाइल से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन को व्यस्त कर दिया और जबाब देने की जरूरत नही समझी ,कुल मिलाकर एसडीएम रामनगर की मनमानी कायम है जिसके चलते राजस्व अभियान में नाम सुधारने के लिए महीनों पूर्व दिया गया आवेदन आज भी आदरणीय के रीडर की आलमारी में जंग खा रहा है वही आम आदमी से इनकी मुलाकात ही नही होती,रामनगर में रहकर रामनगर की जनता के लिए सोमवार,शुक्रवार का दिन निर्धारित किया है मगर इन दिनों में भी इनकी कुर्सी इंतजार करती रह जाती है,कुल मिलाकर जो अधिकारी राष्ट्र की गरिमा,राष्ट्रगान की इज्जत का ख्याल नही रखता उसके लिए राष्ट्र की जनता क्या मायने रखती है सोचा जा सकता है,अगर जिले ,सम्भाग,या प्रदेश में बैठे आला अधिकारी जो आम जनता,पत्रकार,या गरीब को सरकारी नियमो कानूनों का पाठ पढ़ाकर अपने पद, वर्दी या अधिकार के रौब में सच्चाई को किनारे कर के विकास के नाम पर दलीलें देते है,वह अपनेआप को बचाने के लिए क्या नही कर सकते अगर उक्त फ़ोटो,वीडियो पर कार्यवाही नही होती तो आम जनता तक क्या सन्देश जाएगा कह नही सकते। लेकिन एक बात जरूर सिद्ध हो जाती है कि कानून केवल आम जनता के लिए है नेता और अधिकारी अफसर पर लागू नही होती।