रीवा

Rewa Breking: महाकुंभ में हुई भगदड़ श्रद्धालुओं की मौत के बाद व्यवस्था सम्हालने रीवा में कलेक्टर और एसपी ने सम्हाला मोर्चा।

Rewa Breking: महाकुंभ में हुई भगदड़ श्रद्धालुओं की मौत के व्यवस्था सम्हालने रीवा में कलेक्टर और एसपी उतरे मैदान पर।

आज मौनी अमावस्या पर प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में
अपार भीड़ पहुंची है बीती देर रात महाकुंभ मेले में हुई घटना के बाद शासन प्रशासन तंत्र व्यवस्था को सही करने लगातार संघर्ष कर रहा है उत्तर प्रदेश से लगे मध्य प्रदेश के रीवा जिले में हजारों हजार वाहनों का काफिला हाईवे सड़क पर देखा जा रहा है आज सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ को संतुलित करने रीवा कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल और पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह स्वयं अपने प्रशासनिक अमला के साथ मैदान सम्हाले हुए हैं लगभग आधा दर्जन राज्यों से प्रयागराज के लिए जाने वाले रीवा के रास्ते लाखों श्रद्धालुओं को व्यवस्था देने में रीवा का प्रशासनिक अमला काम कर रहा है इससे पहले ऐसा अनुमान नहीं था कि इतनी अपार भीड़ मौनी अमावस्या पर होगी हालांकि रीवा जिले में कुछ जगह पर यात्रियों के लिए भोजन पानी और ठहरने के लिए शासन द्वारा व्यवस्थाएं की गई थी लेकिन बीती रात से जिस तरह की हालत निर्मित हुए हैं उसके बाद अब आनन-फानन में जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक सहित अनुविभागीय अधिकारी और लगभग आधा दर्जन तहसीलदार और पुलिस का अमला व्यवस्था देने पर जुटा हुआ है कलेक्टर और एसपी सहित सभी अधिकारी श्रद्धालुओं को समझाइश दे रहे हैं कि अभी रीवा में सबको रोका जा रहा है जैसे ही उत्तर प्रदेश से भीड़ घटेगी हाइवे का जाम हटेगा सभी वाहनों को व्यवस्थित रूप से प्रयागराज के लिए रवाना किया जाएगा।

बीती रात से ही बढ़ रही थी भारी भीड़।

मौनी अमावस्या पर महाकुंभ स्नान करने प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं की भीड़ को व्यवस्थित करने बीती रात से ही रीवा जिले की पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारी लगे हुए थे और जैसे ही देर रात प्रयागराज में घटना घटी रीवा में जिला कलेक्टर ने अलर्ट जारी कर दिया और आज सुबह रीवा से लेकर चाकघाट तक कई जगह परश्रद्धालुओं को रोक दिया गया और उनके लिए भोजन पानी सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए अस्थाई रूप पर व्यवस्थाएं दिए जाने का काम जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है इस कार्य में जनपद पंचायत गंगेव के अध्यक्ष विकास तिवारी सहित स्थानीय स्तर के समाजसेवी सरपंच लगे हुए हैं विकास तिवारी द्वारा भोजन पानी की व्यापक स्तर पर व्यवस्थाएं देने के लिए पूरी ताकत झोंक दी गई है हमारे संवाददाता संजय पाण्डेय द्वारा बीती रात से लगातार समाचार कवरेज किया जा रहा है आज सुबह गढ़ थाना क्षेत्र के कलवारी में कलेक्टर और एसपी से इस संबंध में सभी जानकारी ली गई कलेक्टर ने बताया कि हमारी टीम श्रद्धालुओं की व्यवस्था में लगी है भीड़ अधिक होने के कारण कुछ दिक्कतें हो रही हैं लेकिन सभी तरह की स्थिति हमारी टीम के नियंत्रण में है गंगेव जनपद अध्यक्ष विकास तिवारी और सरपंचों तथा समाजसेवियों द्वारा भी काफी सहयोग दिया जा रहा है।

महाकुंभ में भगदड़ से 14 लोगों की मौत 50 से अधिक घायल।

बीती देर रात प्रयागराज में अपार भीड़ एकत्रित हुई जहां अनियंत्रित भीड़ की भगदड़ में 14 श्रद्धालुओं की मौत होने की खबर है और 50 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं घटना को लेकर बताया जाता है कि प्रयागराज के संगम तट पर बीती 28 जनवरी की देर रात 1 बजे के बाद भगदड़ मच गई जिसमें 14 लोगों के शव बरामद किए गए हैं 50 से अधिक लोग घायल हैं, मेले में मौके पर मौजूद लोगों द्वारा बताया गया कि भगदड़ के दौरान लोगों भीड़ में कुचल गये हर जगह सामान, कपड़े, जूते-चप्पल बिखरे हुए थे। जमीन पर घायल कराहते हुए लेटे थे और मृतकों के पास परिजन बिलख रहे थे इस भीड़ में कुछ भटके हुए अपनों को ढूंढ रहे थे हालत ऐसी थी कि मृतकों का शव पकड़कर लोग बैठे थे कि कहीं खो न जाएं मेला स्थल पर रेस्क्यू टीम अपना काम कर रही थी लेकिन भीड़ इतनी अधिक थी कि भगदड़ के बाद वहां का मंजर देख लोगों की रूह कांप गई।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button