Rewa: नकाबपोश बदमाशों ने मनगवां शहर स्थित मोबाइल टावर में गार्ड को बंधक बनाकर बंदूक की नोक पर की लूट और मारपीट।

Rewa: नकाबपोश बदमाशों ने मनगवां शहर स्थित मोबाइल टावर में गार्ड को बंधक बनाकर बंदूक की नोक पर की लूट और मारपीट।
रीवा जिले मनगवां थाना क्षेत्र के ग्राम मेथौरी जो मनगवां शहर के बीचो-बीच स्थित है लुटेरों ने धावा बोलकर लूटपाट और मारपीट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है घटना को लेकर बताया गया है कि मनगवां नगर के ग्राम पंचायत मैथोरी स्थित इंडस कंपनी के मोबाइल टॉवर से विगत सोमवार और मंगलवार की रात्रि 02:30 बजे लगभग 8 से 10 की संख्या मे आये बदमाशों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया है मोबाइल टावर से कुछ दूर पर स्थित एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में बोलेरो सवार लुटेरे आते हुए देखे जा रहे हैं लेकिन सीसीटीवी कैमरे में गाड़ी का नंबर नहीं समझ में आ रहा है टॉवर की रखवाली में तैनात संतोष शर्मा गार्ड को बन्दूक की नोक पर बंधक बनाकर मारपीट करते हुए लुटेरों ने टॉवर मे लगी 48 नग बैटरी एवं गार्ड का मोबाइल लूटकर फरार हो गए बदमाशों के जाने के बाद गार्ड द्वारा अपने घर पहुंच कर दूसरे मोबाइल से टावर इंजीनियर राजीव उर्मलिया को जानकारी दी गई और डायल हंड्रेड पुलिस को सूचना दी गई।
पीड़ित संतोष शर्मा द्वारा बताया गया कि बदमाशों ने रात 2:30 बजे पहुंच कर पहले उनके साथ बंदूक के बट से कनपटी में हमला किया और जमकर मारपीट की थी और फिर बंधक बनाकर 48 नग कीमती बैटरी निकालने गए टावर के गार्ड और इंजीनियर द्वारा मनगवां थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है।
इनका कहना है।
प्राप्त शिकायत से पता चला है कि ग्राम मेथौरी स्थित टावर में बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है महाकुंभ मेले में विशेष ड्यूटी के कारण मैं क्षेत्र में तैनात हूं पुलिस ने शिकायत ले लिया है और घटना की जांच विवेचना शुरू कर दिया है जैसे ही मुझे समय मिलेगा मैं स्वयं संज्ञान लेकर आवश्यक कार्रवाई करूंगी।
वर्षा सोनकर
थाना प्रभारी मनगवां जिला-रीवा