Mauganj news:मिट्टी का हो रहा अवैध उत्खनन प्रशासन बना धृतराष्ट्र!

Mauganj news:मिट्टी का हो रहा अवैध उत्खनन प्रशासन बना धृतराष्ट्र!
नईगढ़ी . मऊगंज जिले के नईगढ़ी जनपद क्षेत्र में इन दिनों अवैध तरीके से मिट्टी और लेटेराइट मिट्टी खनन का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में कहीं बंजर भूमि से तो कहीं खेतों में जेसीबी व लोडर लगाकर अवैध खनन किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि नईगढ़ी में मिनी स्टेडियम, आईटीआई भवन, देवतालाब नईगढ़ी मुख्य मार्ग, नईगढ़ी बस स्टैंड, सीगदार तालाब सौंदरीकरण, वेयर हाउस निर्माण, पीसीसी सडक़ निर्माण, अष्टभुजी मंदिर परिसर सौंदरीकरण आदि विभिन्न निर्माण कार्य चल रहे हैं। जिसके लिए बड़े पैमाने पर मिट्टी और लेटराइट मिट्टी की आवश्यकता है।
जिस कारण ठेकेदार द्वारा अवैध तरीके से नईगढ़ी तहसील क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर अवैध मिट्टी का खनन जारी है। खनन विभाग सब कुछ जानते हुए भी इसे रोकने में दिलचस्पी नहीं ले रहा है। जबकि जिला प्रशासन अवैध खनन को रोकने का जिम्मा खनन विभाग को दे रखा है। कई जगह जानलेवा खाई खोद दी गई हैं, जिससे दुर्घटनाएं हो रही हैं। मिट्टी लदे डंपर और हाइवा के आवागमन से क्षेत्र की मुख्य सडक़ भी खराब हो रही है। क्षेत्रीय लोगों ने कलेक्टर से मांग किया है कि इस पर रोक लगाई जानी चाहिए।