Mauganj news:देवरिहन गांव से महेबा मार्ग का तीन साल बाद हो रहा डामरीकरण,सडक़ निर्माण में गड़बड़ी पर धरना!

Mauganj news:देवरिहन गांव से महेबा मार्ग का तीन साल बाद हो रहा डामरीकरण,सडक़ निर्माण में गड़बड़ी पर धरना!
नईगढ़ी. सडक़ निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए मंगलवार की देर रात ग्रामीण धरने पर बैठ गए। भारतीय किसान संघ के तहसील इकाई अध्यक्ष राम सिपाही पटेल ने बताया कि 3 करोड़ 51 लख रुपए की लागत से बनने वाली सडक़ भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है।
बताया कि मऊगंज जिले के नईगढ़ी तहसील के देवरिहन गांव से महेबा मुख्य सडक़ को जोडऩे वाली सडक़ का निर्माण कार्य चल रहा है। तीन साल बाद जब सडक़ में डामरीकरण का कार्य शुरू हुआ तो कामऊखोरी प्रथा के कारण घटिया निर्माण कार्य किया जा रहा है। ग्रामीणों ने इसका विरोध किया और विभागीय अधिकारियों से शिकायत की। लेकिन निर्माण कार्य में सुधार नहीं हुआ। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने रात में मऊगंज एसडीएम को ज्ञापन देने के बाद धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक वरिष्ठ अधिकारी और मऊगंज कलेक्टर मौके पर नहीं आएंगे और सडक़ का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण नहीं होगा तब धरना प्रदर्शन चलता रहेगा। धरना में भारतीय किसान संघ के तहसील अध्यक्ष पटेल, अनूप सिंह, भाजपा नेता पुष्पराज पटेल, विद्याशंकर तिवारी, श्रीनिवास पटेल, अशोक पटेल, शैलेन्द्र पटेल, मनोज पटेल, भूपेंद्र पटेल, गंगा प्रसाद उपाध्याय, संतोष साकेत, रुक्मणि पटेल सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण शामिल रहे।