Mauganj news:किसान संगठन 10 फरवरी से शुरू करेंगे धरना!
नईगढ़ी. तहसील के अंतर्गत किसानों की प्रमुख समस्याओं का निराकरण न होने से राष्ट्रीय किसान संगठन के बैनर तले 10 फरवरी को तहसील परिसर नईगढ़ी के सामने अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा।
यह जानकारी संभागीय उपाध्यक्ष द्वारका प्रसाद शुक्ल ने दी है। उनकी प्रमुख मांगों में कंप्यूटर खसरे में नाम और रकबा की अशुद्ध प्रविष्टि का सुधार, नक्शा में हुई त्रुटि का सुधार, तहसील परिसर में कार्यरत नोटरी फीस की रेट सूची चस्पा करे, स्टांप वेंडर टिकट और स्टांप की रेट सूची चस्पा करें, अनुविभागीय अधिकारी की स्थाई पदस्थापना हो, नईगढ़ी में व्यवहार न्यायालय की पदस्थापना कराई जाए, पटवारी गणों की पदस्थापना गृह तहसील से हटाकर अन्यत्र किए जाने सहित अन्य मांगें उठाई जा रही है। किसान नेता रविशंकर पांडे, भाग्योदय सिंह, प्राणनाथ मिश्रा, निलेश पांडे आदि ने किसानों से धरना में शामिल होने की अपील की है।