Rewa news:प्रयागराज में भीड़ बढ़ने पर बेला, जोगनिहाई, गढ़ और चाकघाट में वाहनों को रोका जाएगा!
Rewa news:प्रयागराज में भीड़ बढ़ने पर बेला, जोगनिहाई, गढ़ और चाकघाट में वाहनों को रोका जाएगा!
रीवा. मौनी अमावस्या के दिन उमड़ी भीड़ से मची भगदड़ के बाद इस बार सुरक्षा के पुता इंतजाम प्रशासन व पुलिस ने पहले से ही सुनिश्चित कर लिए हैं। व्यवस्था बनाने के लिए पूरे जिले की पुलिस लगेगी। इसके अलावा अतिरिक्त बल भी मिला है जो कुंभ यात्रियों की मदद करेगा।
हाइवे पर जिला प्रशासन और पुलिस बल ने चार होल्डिंग प्वाइंट बनाए हैं जिनमें बेला, जोगनिहाई, गढ़ व चाकघाट शामिल हैं। प्रयागराज में भीड़ बढऩे पर यहां पर वाहनों को रोक दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त प्रत्येक होल्डिंग प्वाइंट का प्रभारी डीएसपी को बनाया गया है जिनके साथ थानों की पुलिस भी काम करेगी। इन स्थानों पर मोबाइल पार्टियां भ्रमण करेगी ताकि रास्ते में किसी कुंभ यात्री को किसी तरह की परेशानी न हो। कुंभ यात्रियों की व्यवस्था के लिए 300 के लगभग का बल पुलिस विभाग लगाएगा। 40 का बल दूसरे जिलों से मिला है और 50 के लगभग एसएएफ का बल पुलिस को मिला है। पुलिस ने सभी होल्डिंग प्वाइंट को सेक्टर में बांटा है। मौनी अमावस्या के दिन प्रशासन ने आनन-फानन में सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई थी जिसकी वजह से काफी दिक्कतें आई थी। इस बार यदि ऐसी स्थिति बनती है तो उसके लिए प्रशासन पहले से ही मुस्तैद रहेगा। पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से सारे इंतजाम सुनिश्चित करवा लिए है।
भारी वाहनों का प्रवेश निषेध
बसंत पंचमी के दिन होने वाले शाही स्नान को देखते हुए भारी वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया है। प्रयागराज में भारी वाहनों को एंट्री नहीं रहेगी। सिर्फ पेट्रोल, डीजल, दूध व सब्जी जैसी अत्यावश्यक सामग्री का परिवहन करने वालों को ही एंट्री रहेगी। प्रयागराज के बजाय वाहन मिर्जापुर रूट पर डायवर्ट किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त नारीबारी से उन्हें शंकरगढ़ की ओर मोड़कर मिर्जापुर रोड से जोड़ा जाएगा।