Sidhi news:निर्माण कार्यों में लाखों की गड़बड़ी की जांच करेगी टीम,जिला पंचायत सीईओ ने जांच के दिए आदेश!
Sidhi news:निर्माण कार्यों में लाखों की गड़बड़ी की जांच करेगी टीम,जिला पंचायत सीईओ ने जांच के दिए आदेश!
सीधी। जिले के जनपद पंचायत रामपुर नैकिन अंतर्गत ग्राम पंचायत क्षेेत्र चोभरा दिग्विजय ङ्क्षसह में सडक़ एवं पुलिया के निर्माण में लाखों के घपले को गंभीरता से लेते हुए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अंशुमान राज ने तीन सदस्यीय जांच टीम गठित कर 7 दिवस के अंदर जांच प्रतिवेदन मांगा है। जांच टीम में जनपद पंचायत रामपुर नैकिन के सहायक यंत्री, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी एवं मान चित्रकार को शामिल किया गया है। निर्माण कार्यों में गड़बड़ी की शिकायत जनपद पंचायत रामपुर नैकिन के संचार एवं संकर्म समिति के सभापति अरुण शेखर त्रिपाठी द्वारा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से लिखित रूप में की गई थी। शिकायत में कहा गया है कि ग्राम पंचायत चोभरा दिग्विजय ङ्क्षसह में चबूतरा निर्माण आदिवासी बस्ती में करने तथा सुदूर सडक़ निर्माण मुख्य मार्ग जंगल चौकी से केराई हरिजन बस्ती पहुंच मार्ग अगहार भीम सिंह में करने के लिए राशि स्वीकृत की गई थी। सडक़ निर्माण के लिए 17 लाख 88 हजार रुपए मंजूर किए गए थे। इसी तरह तीन नग पुलिया के निर्माण के लिए 14 लाख 32 हजार रुपए स्वकृत थे। जिसमें महज दो नग पुलिया का निर्माण ही आधा-अधूरा ही कराया गया था। पुलिया के निर्माण कार्य में विधायक मद से 1 लाख 73 हजार मजदूरी एवं 58 हजार रुपए मनरेगा मटेरियल से था। जिसमें प्रथम किस्त 6 लाख रुपए जिला योजना से भेजी गई थी। यह पूरी 6 लाख रुपए एवं मनरेगा 1 लाख 73 हजार रुपए मौके पर व्यय किया जा चुका है किंतु मौके पर दो नग पुलिया ही बनाई गई हैं। उक्त मनमानी की शिकायत जनपद पंचायत रामपुर नैकिन के संचार एवं संकर्म समिति के सभापति अरुण शेखर त्रिपाठी द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकीय सेवा चुरहट से भी पूर्व में ही की गई थी। किंतु मौके पर पुल का निर्माण कार्य नहीं कराया जा रहा है। इसी प्रकार सुदूर सडक़ का निर्माण कार्य भी अधूरा छोंड़ दिया गया है एवं राशि पूरी आहरित कर ली गई है।
पुल निर्माण में रेत की जगह राखड़ का उपयोग
जनपद पंचायत रामपुर नैकिन के संचार एवं सकर्म समिति सभापति अरुण शेखर त्रिपाठी द्वारा आरोप लगाया गया है कि ग्राम पंचायत चोभरा दिग्विजय ङ्क्षसह में सुदूर सडक़ एवं पुल निर्माण मुख्य मार्ग जंगल चौकी से केराई हरिजन बस्ती में कराया जा रहा है। निर्माण कार्य में भारी अनियमितता एवं घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया है। इसकी शिकायत ग्रामीण यांत्रिकीय सेवा चुरहट के अनुविभागीय अधिकारी से 1 अक्टूबर 2024 को लिखित रूप में की गई थी। शिकायत में कहा गया था कि पुल निर्माण कार्य में रेत की जगह राखड़ का प्रयोग किया जा रहा है। कार्य अधूरा होने के पश्चात ही मूल्यांकन पूर्ण कर दिया गया है। ऐसे में निर्माण कार्य के मूल्यांकन का भौतिक सत्यापन एवं मौका निरीक्षण किया जाए। उक्त शिकायत के बाद भी घटिया निर्माण कार्यों की न तो कोई जांच की गई और न ही अधूरे छोंड़े गए कार्यों को पूर्ण कराने की जरूरत समझी गई। इसी तरह ग्राम पंचायत चोभरा विनायक सिंह में चबूतरा निर्माण का कार्य भी मनमानी तौर पर कराया गया है। यहां चबूतरा का निर्माण पहले से ही था। जिसमें चबूतरे के तीन तरफ नई दीवाल बनाकर चबूतरे की लंबाई-चौड़ाई बढ़ाकर नवीन चबूतरा का रूप दिया गया है। उक्त स्थान में चबूतरा बनाने की कोई आवश्यकता ही नहीं थी।