Rewa news:बसंती पंचमी पर भीड़ को देख प्रशासन ने चाकघाट बार्डर पर कसी कमर: अधिकारी तैनात!
प्रयागराज की बसें रैन बसेरा से श्रद्धालुओं को लेकर जाएंगी
रैन बसेरा की व्यवस्थाएं दुरुस्त
रीवा. बसंती पंचमी यानी सोमवार को शाही स्नान को देखते हुए प्रशासन ने इस बार वाहनों को रोकने और श्रद्धालुओं की व्यवस्था पहले से सुनिश्चित कर ली है। हाइवे पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी तैनात हो गए हैं, जो कुंभ यात्रियों की व्यवस्था सुनिश्चित करवाएंगे।
रविवार को डीआईजी साकेत प्रकाश पाण्डेय, एसपी विवेक सिंह, एसडीओपी उदित मिश्रा, डीएसपी प्रतिभा शर्मा ने बार्डर का निरीक्षण किया। वहां श्रद्धालुओं के रुकने के लिए बनाए गए रैन बसेरा की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। अधिकारियों को श्रद्धालुओं की संख्या बढऩे पर वैकल्पिक व्यवस्था पहले से बनाए रखने के निर्देश दिए। बार्डर चेक पोस्ट का भी निरीक्षण किया। मौके पर तैनात अधिकारियों से जहां कमियां थीं उनको तत्काल दूर करने के निर्देश दिए।
प्रयागराज के अधिकारियों से मांगी जानकारी
मौनी अमावस्या के दिन प्रयागराज में भीड़ बढऩे के बाद भगदड़ मच गई थी। इसके बाद तड़के पांच बजे से सभी वाहनों को एमपी सीमा पर रोक दिया गया था। लाखों श्रद्धालुओं के रुकने और ठहरने की प्रशासन को तत्काल व्यवस्था करनी पड़ी। इस शाही स्नान पर विपरीत परिस्थितियों से निपटने की व्यवस्थाएं पहले से की जा रही हैं। एसपी ने प्रयागराज के अधिकारियों से फोन पर बात की और भीड़ की स्थिति का अपडेट तत्काल देने की बात कही, ताकि एमपी में वाहनों को रोकने के लिए श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था कराई जा सके।
पंचायत सचिव बाइक से पहुंचाएंगे श्रद्धालु
कुंभ यात्रियों के लिए जनपद द्वारा भी व्यवस्था की गई है। जनपद सीईओ राहुल पाण्डेय ने बताया कि पंचायत सचिवों की मोटर साइकिल से ड्यूटी लगाई जाएगी। जो कुंभ यात्री वृद्ध हैं या फिर चलने फिरने में असमर्थ हैं उनको मोटर साइकिल से रैन बसेरा तक पहुंचाएंगे। इसके अतिरिक्त स्थानीय लोग जाम में फंसे लोगों को भोजन और बच्चों के लिए दूध का वितरण करेंगे।
प्रयागराज प्रशासन द्वारा कुंभ यात्रियों के लिए 10 बसें चलाई गई हैं। ये बसें चाकघाट रैन बसेरा से श्रद्धालुओं को गंगा स्नान के लिए प्रयागराज लेकर जाएंगी और वहां से श्रद्धालुओं को वापस लेकर आएंगी। ये बसें पूरी तरह नि:शुल्क रहेंगी। श्रद्धालुओं को किसी तरह के किराए का भुगतान नहीं करना होगा।
बार्डर पर वाहनों को रोकने और श्रद्धालुओं के ठहरने की पूरी व्यवस्था कर ली गई है। प्रयागराज के अधिकारियों से भी तत्काल सूचना भिजवाने के लिए बात की गई है ताकि यहां श्रद्धालुओं के लिए सारी व्यवस्था सुनिश्चित करवाई जा सके। चार होल्डिंग प्वाइंट बनाए गए है और 300 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किये गये है।
विवेक सिंह, एसपी रीवा