Rewa news:बीड़ी पर चस्पा की भगवान की फोटो, केस दर्ज!
रीवा . बीड़ी के पैकेट पर भगवान की फोटो चस्पा करने से आक्रोशित लोगों ने थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शून्य पर मामला दर्ज कर जांच के लिए संबंधित थाने भिजवाया है।
मऊगंज थाने के तड़हर निवासी तस्लीम आरिफ द्वारा कान्हा गोल्ड फिल्टर के नाम से बीड़ी बेची जाती है पर भगवान श्रीकृष्ण की फोटो चस्पा की है। इसकी जानकारी होने पर मनगवां के लोगों ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच की तो सत्यता सामने आ गई। जांच के बाद पुलिस ने शून्य पर मामला दर्ज कर उसे मऊगंज थाने भिजवाया है जिसकी अब मऊगंज पुलिस जांच करेगी। आरोपी को हनुमना पुलिस ने पकडक़र मऊगंज को सौंप दिया है जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है। एक अन्य अमर शहीद बीड़ी को लेकर भी लोगों ने आपत्ति की गई है।