Mauganj news:घर में चोरी करके यज्ञशाला में लगाई आग पुलिस नही सुन रही फरियाद!
मऊगंज . पहले घर में चोरी की गई और इसके बाद यज्ञशाला में आग लगा दी गई। जिसकी शिकायत थाने में की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है। मऊगंज जिले के ग्राम उमरी थाना लौर निवासी उमाशंकर कुशवाहा ने बताया कि उसका परिवार प्रयागराज महाकुंभ में चला गया था।
रात में शिवानंद सोंधिया, लल्ला सोंधिया, जीतू सोंधिया ने उसके घर में घुसकर चौकीदार को गाली-गलौज करते हुए घरेलू सामग्री चोरी कर ली गई। साथ ही पूर्व से बने यज्ञशाला एवं रखे भूसे में आग लगा दी गई। प्रयागराज से वापस आने पर पीड़ित द्वारा थाने में नामजद शिकायत की लेकिन लौर पुलिस द्वारा अब तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई। पीड़ित उमाशंकर द्वारा मंगलवार को पुलिस अधीक्षक मऊगंज से एफआईआर दर्ज कर उचित कार्रवाई करने की मांग की गई है।