Mauganj news:पति ने कर ली दूसरी शादी ससुराल वाले कर रहे प्रताड़ित, लाडली बहना दर दर ठोकर खाने मजबूर,पुलिस नही कर रही कार्यवाही!

Mauganj news:पति ने कर ली दूसरी शादी ससुराल वाले कर रहे प्रताड़ित, लाडली बहना दर दर ठोकर खाने मजबूर,पुलिस नही कर रही कार्यवाही!
मऊगंज . पति ने दूसरी शादी कर ली और ससुराल वाले लगातार उत्पीडऩ करते हैैं। पीड़ित महिला ने पुलिस में शिकायत की लेकिन सुनवाई नहीं हुई। अब उसने एसपी से शिकायत कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। मामला मऊगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पटेहरा गांव का है।
पटेहरा निवासी महिला लीलावती पटेल पति मोहित पटेल ने ससुराल वालों द्वारा दहेज को लेकर प्रताडऩा और फिर पति द्वारा दूसरा विवाह करके घर से निकाल दिए जाने का आरोप लगाया है। पीड़िता अब अपने अबोध बच्चे के लिए दर-दर चक्कर काट रही है। आरोप है कि तत्कालीन थाना प्रभारी राजेश पटेल ने उसकी शिकायत नहीं दर्ज की जिसके बाद से वह कई माह से थाना के चक्कर लगाती रही। बीते सोमवार को मऊगंज कलेक्टर व एसपी रसना ठाकुर से गुहार लगाई है। वहीं एएसपी अनुराग पाण्डेय ने मऊगंज थाना प्रभारी को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। लेकिन अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।