रीवा
Mauganj news:न्याय के लिए भटक रहा पीड़ित, पुलिस की साठ गांठ से घूम रहे लुटेरे!

Mauganj news:न्याय के लिए भटक रहा पीड़ित, पुलिस की साठ गांठ से घूम रहे लुटेरे!
नईगढ़ी . युवक के साथ हुई लूट के मामले में पुलिस एक माह बाद भी कार्रवाई नहीं कर रही है। बदौआ निवासी शुभम द्विवेदी का ग्राम फुलहा में इंडियन बैंक का कियोस्क संचालित है। 17 जनवरी को युवक सुबह 10 बजे फुलहा जा रहा था। इसी दौरान बैग में रखी 90 हजार कैश और फिंगरप्रिंट डिवाइस और अंकसूची, पासबुक, चेक बुक लूट ली गई थी। रिपोर्ट लौर थाने में दर्ज कराई थी। परंतु आज तक लौर पुलिस लुटेरों का पता नहीं कर पाई। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक मऊगंज से मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई है।