रीवा
Rewa news:8 माह से सीमांकन कराने चक्कर काट रहा किसान,कहा गया महाराजस्व अभियान!

Rewa news:8 माह से सीमांकन कराने चक्कर काट रहा किसान,कहा गया महाराजस्व अभियान!
अतरैला . जवा तहसील के सर्किल डभौरा अन्तर्गत पटवारी हल्का छतैनी के ग्राम लोनी 520 निवासी अशोक सिंह सीमांकन के लिए कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। अपनी आराजी न. 80/14/1 का सीमांकन कराने के लिए 8 माह से जवा तहसील कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं। उन्होंने ने एसडीएम जवा को सौंपे ज्ञापन में शीघ्र सीमांकन कराने की मांग की है। उन्होंने बताया कि तहसीलदार जवा द्वारा 25 जून 2024 को आरआई एवं पटवारी को आदेशित कर शीघ्र सीमांकन कराने के आदेश दिया गया था। उसके बावजूद पटवारी द्वारा जमीन का सीमांकन नही किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि सीमांकन नहीं होता है तो वे तहसील कार्यालय के सामने आमरण अनशन करेंगे।