Rewa news:प्रस्तावित नाले की जमीन पर अतिक्रमण, नोटिस देने के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई!

Rewa news:प्रस्तावित नाले की जमीन पर अतिक्रमण, नोटिस देने के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई!

 

 

 

 

 

 

बैकुंठपुर के वार्ड 13 में होना है निर्माण

बैकुंठपुर . नगर के वार्ड 13 में प्रस्तावित नाले की जमीन पर अतिक्रमण कर लिया गया है। शासकीय आराजी में 15 फीट त्रिपाल लगाकर निजी उपयोग में लाकर कर पानी निकासी का रास्ता रोक दिया गया है और खाली पड़ी जगह पर कचरा फेंक कर उसको भी निजी काम में लिया गया है। चार साल पहले कब्जा किया गया था। पार्षद रजिया बेगम एवं बीरेंद्र सोनी सहित अन्य लोगों ने अतिक्रमण हटाने के लिए सीएमओ को 2022 से लेकर अब तक कई बार शिकायती पत्र दिया लेकिन उक्त स्थल को अतिक्रमण मुक्त नहीं कराया गया। वार्ड 13 में लतीफ दादिया के घर तक नाला निर्माण प्रस्तावित है। बृजलाल सोनी, मोहम्मद रसीद, मोहम्मद रईस, राजन, अब्दुल मजीद, जावेद, रफीक मुस्ताक ने अतिक्रमण हटवाने की मांग की है।

Exit mobile version