Rewa news:ट्रेन में सोते समय मोबाइल उड़ाने वाले को जीआरपी पुलिस धर दबोचा!
रीवा . ट्रेन में सोते समय यात्री का मोबाइल उड़ाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उससे चोरी गया मोबाइल भी बरामद हो गया है। ट्रेन में चार माह पहले एक यात्री का मोबाइल सोते समय आरोपी ने पार कर दिया था। मामला जीआरपी थाने में दर्ज था। पुलिस उक्त मोबाइल की साइबर की मदद से तलाश कर रही थी।
साइबर सेल से मोबाइल ट्रेस होने पर पुलिस ने आरोपी सुट्टू अनुरागी पिता सुरका अनुरागी (25 वर्ष) निवासी अचनार थाना खजुराहो जिला छतरपुर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने मोबाइल चुराना कबूल किया है। उसके कब्जे से पुलिस ने मोबाइल बरामद भी कर लिया है। थाना प्रभारी आरएस ठक्कर ने बताया कि आरोपी की चोरी की अन्य घटनाओं में भूमिका की जांच की जा रही है। जिस घटना में उनकी संलिप्तता सामने आएगी, उसमें भी कार्रवाई की जाएगी।