Rewa news:लिव इन में रह रही किशोरी की हत्या का आरोपी गिरफ्तार!
![](https://viratvasundhara.in/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_2025_0206_130821.jpg)
Rewa news:लिव इन में रह रही किशोरी की हत्या का आरोपी गिरफ्तार!
रीवा. लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाली किशेारी की हत्या के मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने पकड़ा है। घटना के बारे में उससे पूछताछ की जा रही है।
जनेह थाने के घुसरुम गांव में 22 दिसंबर को किशोरी की हत्या हुई थी। किशोरी अपने प्रेमी चंद्रमणि कोल निवासी घुसरुम के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी, जहां प्रेमी सहित उसके घर वालों ने मारपीट कर उसकी हत्या कर दी थी। मामले में पुलिस ने उसके प्रेमी सहित तीन आरोपियों को गिरतार कर लिया था, लेकिन उसका भाई अमित उर्फ अमर आदिवासी पिता भैयालाल आदिवासी (30 वर्ष) फरार हो गया था। पुलिस उसकी लगातार तलाश कर रही थी। आरोपी चोरी-छिपे वापस घर लौटकर आया था। उसको घेराबंदी करके पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसको जेल भेज दिया गया। किशोरी उक्त युवक के साथ शादी करने की जिद पर अड़ी थी और अपना घर छोड़कर उसके साथ रहने आ गई थी। थाना प्रभारी कन्हैया बघेल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।