रीवा
Mauganj news:नशे का गढ़ बना मऊगंज जिले का रघुनाथगंज़ कस्बा, कार्रवाई की मांग!
![](https://viratvasundhara.in/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_2025_0206_151101.jpg)
Mauganj news:नशे का गढ़ बना मऊगंज जिले का रघुनाथगंज़ कस्बा, कार्रवाई की मांग!
रघुनाथगंज . कस्बा नशे का गढ़ बनता जा रहा है। यहां पर खुलेआम मादक पदार्थों की अवैध तरीके से बिक्री की जाती है। बायपास के किनारे ढाबों में अवैध रूप से शराब, गांजा की बिक्री की जा रही है। नशे के जाल में युवक फंसते जा रहे हैं लेकिन इस अवैध कारोबार पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। नशे के कारण आए दिन घटनाएं भी हो रही है। महिलाओं का सड़क से निकलना मुश्किल हो गया है। बाजार में दिन भर नशेड़ियों की भीड़ लगी रहती है। चौकी में पर्याप्त पुलिस बल न होने से गश्त नहीं हो पाती। ओमप्रकाश सोनी रिटायर्ड सेना अधिकारी ने कहा कि युवा वर्ग नशे के चक्रव्यूह में फंसता जा रहा है, जिस कारण युवा वर्ग का भविष्य गर्त में जा रहा। सरपंच दीनानाथ गुप्ता, उप सरपंच मो. तकी, बृजलाल पटेल, अंबिका पटेल और उमेश पटेल ने पुलिस अधीक्षक से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।