Rewa MP: सार्वजनिक बोरवेल को अपने अधिपत्य में करने वाले दबंग पर कार्रवाई के लिए सीईओ ने थाना प्रभारी को लिखा पत्र।
रीवा जिले के जनपद पंचायत सिरमौर क्षेत्र के ग्राम पंचायत उमरी में एक दबंग व्यक्ति द्वारा शासन द्वारा जनता के लिए कराए गए सार्वजनिक बोरवेल को अपने अधिपत्य में लेकर निजी कार्य खेती किसानी के लिए उपयोग किया जा रहा है जबकि उमरी गांव में शासन द्वारा गांव की गरीब जनता को पानी की सुविधा देने हैंडपंप लगवाया गया था।
इस मामले को लेकर क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश त्रिपाठी द्वारा सीएम हेल्पलाइन में शिकायत क्रमांक 29598036 दिनांक 02.11.2024 में की गई है कि श्री सुरेश उर्मलिया द्वारा शासकीय बोर में अवैध तरीके से हैण्ड पम्प निकालकर निजी मोटर पम्प डाल कर आदिवासी बस्ती के लोगो को पानी से वंचित कर दिया गया है जिसके चलते गांव के गरीब लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है बताया गया है कि गर्मी का समय आने वाला है और पम्प लगा होने से जलस्तर तेजी से नीचे जा रहा है जिससे जल संकट और गहराने की स्थिति उत्पन्न होगी।
समाजसेवी कैलाश त्रिपाठी की शिकायत पर जनपद पंचायत सिरमौर के सीईओ द्वारा थाना प्रभारी सिरमौर को पत्र लिखा गया है कि सुरेश उर्मलिया द्वारा शासकीय बोर में मोटर पंप डालकर अपने लिए उपयोग किया जा रहा है अतः मोटर पम्प को जब्त कर विधि संगत कार्यवही करने कष्ट करें।
सीईओ जनपद पंचायत सिरमौर द्वारा थाना प्रभारी को लिखे गए पत्र का सूचनार्थ, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनुभाग सिरमौर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग सिरमौर , तहसीलदार तहसील सिरमौर और सरपंच/सचिव ग्राम पंचायत उमरी की ओर सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु भेजा गया है।
इनका कहना है।
शासकीय सार्वजनिक हैंड पंप को निजी उपयोग में लाने मोटर पंप डालकर उमरी गांव की शिकायत पत्र के माध्यम से जनपद पंचायत सिरमौर सीईओ से प्राप्त हुई है मौका परीक्षण कर आरोप सही पाए जाने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
जेपी पटेल
थाना प्रभारी सिरमौर