Mauganj news: थाने के अन्दर मारपीट व हंगामे को लेकर एसपी ने किया जांच दल का गठन!

Mauganj news: थाने के अन्दर मारपीट व हंगामे को लेकर एसपी ने किया जांच दल का गठन!

 

 

 

 

मऊगंज . दो गुटों में विवाद के बाद थाने में हुए हंगामे और पुलिस के साथ गाली-गलौज के मामले की जांच के लिए एसपी ने टीम का गठन किया है जो पूरे मामले की जांच कर वास्तविकता का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

 

 

 

 

 

 

28 जनवरी दो पक्षों के बीच विवाद के बाद एक पक्ष पर तत्काल एफआइआर की गई लेकिन दूसरे पक्ष में देरी की वजह से विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। कई लोग गाली गलौज करते हुए थाने में घुस गए। अब एक पक्ष ने सफाई देते हुए थाने में किसी भी तरह के हंगामे से इंकार किया है जिसका सबूत सीसीटीवी फुटेज में कैद है। इस पूरे मामले की जांच एसपी ने एएसपी को सौंपी है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पूरा मामला साफ होगा। थाना प्रभारी द्वारा रोज नामचा में इस घटना का उल्लेख किया गया जिसके बाद पूरा मामला सामने आया।

अभी तक इस मामले में उपद्रव करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

Exit mobile version