Mauganj news:भ्रष्टाचार में डूबे हैं जिले के अधिकतर छात्रावास, नहीं मिल रही सुविधाएं!

Mauganj news:भ्रष्टाचार में डूबे हैं जिले के अधिकतर छात्रावास, नहीं मिल रही सुविधाएं!

 

 

 

 

 

 

 

नईगढ़ी . सर्व शिक्षा अभियान अन्तर्गत नईगढ़ी में संचालित छात्रावास भ्रष्टाचार का पर्याय बन गए है। इनमें आधे कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास के नाम पर हैं, जबकि अन्य नेताजी सुभाष चंद्र बोस और अनुसूचित जनजाति के नाम पर संचालित है। इन छात्रावासों में अधीक्षकों की पदस्थापना शासन के नियमानुसार 3 वर्ष के लिए की जाती है लेकिन कई अधीक्षक सालों से पदस्थ है। उनको हटाने के लिए राज्य शिक्षा केंद्र से लेकर जिपं एवं विस तक सवाल उठ चुके हैं लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। अधीक्षक महिला शिक्षक होने के कारण उनका नाम केवल अभिलेखों में रहता है जबकि उसके पीछे काम करने वाला कोई और होता है। छात्रावासों को 50 लाख से ज्यादा का बजट मिलता है किंतु गतिविधियों में कहीं दिखाई नहीं देती। छात्र संख्या फर्जी तरीके से दर्ज कर बजट का दुरपयोग किया जाता है। स्थानीय निवासी अजय पाण्डेय द्वारा कई बार विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिखकर मामले से अवगत कराया है लेकिन विभाग कार्रवाई नहीं कर रहा है।

Exit mobile version