रीवा : मिनर्वा हॉस्पिटल द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन कर सैकड़ो लोगो को किया गया लाभान्वित…

0

रीवा : मिनर्वा हॉस्पिटल द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन कर सैकड़ो लोगो को किया गया लाभान्वित…

विराट वसुंधरा /मनोज सिंह ब्यूरो रीवा

🛑 मऊगंज :  रीवा मिनर्वा द मेडिसिटी मल्टी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा न्यू राधा नगरी मेडिकल स्टोर पटेहरा मऊगंज में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया,
देखा जाए तो स्वस्थ शरीर व्यक्ति को भगवान द्वारा दिया गया सबसे बड़ा उपहार है, लेकिन शरीर को स्वस्थ रखना व्यक्ति के हाथ में होता है, इसके लिए उसको नशा और भारी खाना खाने से बचना चाहिए, लेकिन आज के दौर में लोगों का जीवन भाग-दौड़ भरा हो गया है, इस कारण से वे अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पाते, और गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हो रहे है, असंतुलित खानपान के साथ ही दिनचर्या के कामों में तनाव लेने से जिस तरह से पर्यावरण और वातावरण प्रदूषित होते जा रहे हैं, लोगों में बीमारियों का खतरा भी बढ़ता जा रहा है, तरह तरह के रोगों की चपेट में आते हैं, इनसे बचाव के लिए लोगों को समय-समय पर इस तरह के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर होने से लोगों को पता चलता है कि आखिर उन्हें किस तरह की बीमारिया है छोटी छोटी बीमारिया अक्सर दिखाई नही देती, वही स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के माध्यम से हेल्थ को लेकर पूरा अपडेट मिलता है जिसे समय समय पर जांचें करानी चाहिए, अधिक उम्र के लोगों को विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है,
मिनर्वा हॉस्पिटल के स्वास्थ्य परीक्षण निःशुल्क शिविर में बीपी, शुगर, पल्स, वजन , निःसंतानता जैसे आदि जाँचे एवं परामर्श निःशुल्क किया गया, जिसमे पटेहरा मऊगंज के दूर दराज से आये बच्चे , युवा , युवतियां, महिलायें, बुजुर्गों सभी ने मिनर्वा हॉस्पिटल के उक्त निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में सैकड़ों की तादाद में स्थानीय निवासियों, क्षेत्रवासियों ने आकर अपने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया,

जिसमे सुप्रसिद्ध डॉक्टर (MD, DNB, कार्डियोलॉजी पूर्व कंसल्टेंट मैक्स हॉस्पिटल नई दिल्ली एवं डायरेक्टर मिनर्वा हॉस्पिटल हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. शिरीष मिश्रा,

(MBBS,MD पीडियाट्रिक्स,FPCC,FICHO,FIAE, FICMO, FICCC बाल्य हृदय एवं शिशु रोग विशेषज्ञ एवं डायरेक्टर मिनर्वा हॉस्पिटल डॉ धर्मेश पटेल,

(MBBS,MD पीडियाट्रिक्स गोल्ड मेडलिस्ट फैलोशिप:इन पीडियाट्रिक्स क्रिटिकल केयर एण्ड फैलोशिप इको- कार्डियोग्राफी बाल्य एवं शिशु रोग, कार्डियक क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ पूर्व कंसलटेंट- फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट एवं जेपी हॉस्पिटल नई दिल्ली एवं डायरेक्टर मिनर्वा हॉस्पिटल डॉ. विधि गुप्ता,

(स्त्री एवं प्रसूति रोग निःसंतानता रोग एवं टेस्ट ट्यूब बेबी विशेषज्ञ फैलोशिप इन रिप्रोडक्टिव मेडिसीन एण्ड लैप्रोस्कोपिक सर्जरी MBBS,MD ऑब्स &गायनी एवं डायरेक्टर मिनर्वा हॉस्पिटल डॉ. ज्योति ओझा मिश्रा,

MBBS,MS, M.GH प्लास्टिक सर्जन डॉ सिद्धार्थ सिंह बघेल,

एमबीबीएस,डी ऑर्थो डीएनबी ऑर्थोस्कोपी ऑर्थो स्पेशलिटी एवं काम्प्लेक्स ट्रॉमा सर्जन डॉ विमल सिंह) द्वारा सभी मरीजों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर उचित सलाह देकर लोगों को अपनी सेवाएं प्रदान किये, इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे एवं मिनर्वा हॉस्पिटल द्वारा आयोजित निःशुल्क शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ लेने वाले लोगों ने मिनर्वा हॉस्पिटल के सभी डॉक्टरों का एवं न्यू राधानगरी मेडिकल स्टोर की खूब सराहना की।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.