Rewa MP: संकट की घड़ी में देवदूत बनकर पहुंचे नायब तहसीलदार ने बचाई दो लोगों की जान।

Rewa MP: संकट की घड़ी में देवदूत बनकर पहुंचे नायब तहसीलदार ने बचाई दो लोगों की जान।
रीवा जिले के मनगवां तहसील में पदस्थ नायब तहसीलदार वृत्त गंगेव ने पीड़ित मानवता के लिए फरिश्ता बनकर दो लोगों की जान बचाई है आज शुक्रवार को दोपहर लगभग 2:30 बजे मनगवां से 12 किमी दूर ग्राम बसौली में सड़क दुघर्टना के शिकार दो लोगों की जान बचाने में अहम भूमिका निभाई है घटना को लेकर बताया गया है कि महाकुंभ मेले में प्रयागराज जा रही कार और साइकिल में टक्कर हो गई थी इस सड़क दुघर्टना में साइकिल सवार दो लोगों को गंभीर चोट लगी थी उसी दौरान नायब तहसीलदार मनोज सिंह गढ़ न्यायालय से गंगेव श्रीयुत विद्यालय कुंभ मेला शिविर का जायजा लेने जा रहे थे तभी हाइवे सड़क ग्राम टिकरी 32 के आगे बसौली नहर के पास एक बलेनो कार ने दो साइकिल सवार वृद्धों को टक्कर मार दी थी इस दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल अवस्था में सड़क किनारे पड़े थे।
सड़क किनारे घायल अवस्था में तड़प रहे लोगों को वहां मौजूद लोग तमाशाबीन बनकर देख रहे थे लेकिन कोई मदद करने आगे नहीं बढ़ रहा था तभी घटनास्थल पर देवदूत बनकर पहुंचे तहसीलदार मनोज सिंह ने तुरंत 108 एंबुलेंस को फोन किया, लेकिन एंबुलेंस आने में देर हो रही थी और घायल लोगों को लगी चोट के कारण अत्यधिक रक्तस्राव हो रहा था तब नायब तहसीलदार ने अपने वाहन से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों वृद्ध साइकिल सवार होकर खेत घूमने के लिए निकले थे जो सड़क दुघर्टना के शिकार हो गए।