रीवा

Rewa MP: बेहतर इलाज के लिए सिविल अस्पताल सिरमौर बना रही बड़ी पहचान।

Rewa MP: बेहतर इलाज के लिए सिविल अस्पताल सिरमौर बना रही बड़ी पहचान मरीजों को मिल रही बेहतर सुविधाएं।

रीवा, जिले के सिविल अस्पताल सिरमौर में स्वास्थ्य सुविधाओं को अत्याधुनिक तरीके से अपग्रेड करके बेहतर इलाज के लिए शासन द्वारा जनता को समर्पित है यह अस्पताल सिर्फ सिरमौर क्षेत्र ही नहीं, बल्कि दूर-दराज और तराई क्षेत्र से आने वाले मरीजों के लिए भी जीवनदायिनी साबित हो रही है पर्याप्त अस्पताल भवन अत्याधुनिक जांच सुविधाओं सहित कुशल चिकित्सक और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी इस अस्पताल को बेहतर बनाने की दिशा में मुस्तैदी के साथ काम कर रहे हैं सिविल अस्पताल सिरमौर में जनता को बेहतर इलाज मिले इसके लिए क्षेत्रीय विधायक युवराज दिव्य राज सिंह भी समय-समय पर जायजा लेते रहते हैं।

हालांकि यह कोई नई बात नहीं है कि सिरमौर का सिविल अस्पताल अपनी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए बड़ी उपलब्धि हासिल कर रहा है और बीते कई वर्षों से व्यवस्थाएं मजबूत होती रही हैं रीवा जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजीव शुक्ला द्वारा जिले भर की सभी सिविल अस्पतालों में जनता को बेहतर इलाज और स्वास्थ्य सुविधाएं मिले इसका खास ख्याल रखते हैं और अक्सर विजिट के दौरान ब्लॉक स्तरीय अस्पतालों की व्यवस्था को चाक चौबंद रखने का जिम्मेवारों को निर्देश देते रहते हैं,

स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को बेहतर बनाए रखना स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का दायित्व होता है ऐसे में सबसे महत्वपूर्ण कड़ी उस अस्पताल के चिकित्सक होते हैं सिरमौर क्षेत्र के लोगों का कहना है कि सिरमौर अस्पताल में डॉक्टर आरके ओझा बाल्य एवं शिशु रोग विशेषज्ञ की मौजूदगी और सेवाभाव सिविल अस्पताल सिरमौर को आदर्श बनती है इसके अलावा अन्य चिकित्सकीय स्टाफ नर्सिंग एवं पैरामेडिकल स्टाफ भी अस्पताल को बेहतर तरीके से संचालित करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते।

सिविल अस्पताल सिरमौर सहित आसपास की प्राथमिक और उप स्वास्थ्य केंद्र की स्वास्थ्य सेवाओं को सुचारू रूप से संचालित करने में विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रशांत शुक्ला की भूमिका भी अहम बताई जा रही है बीते कुछ वर्षों डॉ प्रशांत शुक्ला के नेतृत्व में सिविल अस्पताल सिरमौर सहित बीएमओ क्षेत्राधिकार की अन्य प्राथमिक और उप स्वास्थ्य केंद्रों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं की जा रही हैं।

बीते वर्षों में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सिरमौर क्षेत्र की कुछ अस्पतालों में शिकायतें थी विराट वसुंधरा समाचार पत्र और अन्य मीडियाकर्मियों के द्वारा खबरें भी प्रकाशित की गई थी जिसे सीएमएचओ रीवा और बीएमओ सिरमौर ने संज्ञान लेते हुए सिरमौर ब्लॉक क्षेत्र की सभी अस्पतालों पर खास ध्यान दिया था इसी कड़ी में बीते शनिवार को मीडिया की टीम अचानक स्वास्थ्य व्यवस्था देखने सिविल अस्पताल सिरमौर पहुंची तो वहां कई मरीज भर्ती थे मीडिया कर्मियों के पूंछने पर मरीजों और उसके परिजनों ने कहा कि अस्पताल में चिकित्सकों की देखरेख में सभी तरह से सुविधाएं दी जा रही हैं बढ़िया अस्पताल है और डॉक्टर तथा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी अच्छा काम कर रहे हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button