Rewa news:बिलासपुर-रीवा ट्रेन में बदमाशों ने 3 यात्रियों के पार किए मोबाइल और बैग!

Rewa news:बिलासपुर-रीवा ट्रेन में बदमाशों ने 3 यात्रियों के पार किए मोबाइल और बैग!

 

 

 

 

 

 

 

रीवा . कुंभ के चलते ट्रेनों में भीड़ बढऩे का फायदा बदमाश उठा रहे हैं। बदमाशों ने बिलासपुर ट्रेन में तीन यात्रियों के मोबाइल और बैग पार कर दिए । पीड़ितों की शिकायत पर जीआरपी जांच कर रही है। शहडोल के सोहागपुर निवासी सौरभ शुक्ला बिलासपुर रीवा ट्रेन से रीवा आ रहे थे। वे बर्थ पर सो गए, जब सतना स्टेशन पर नींद खुली तो मोबाइल गायब था। इसी तरह उमरिया के बिरसिंहपुर पाली की सुशीला दास पति अतीश कुमार वर्मा बिलासपुर ट्रेन से रीवा आ रही थी।

 

 

 

 

 

 

 

महिला अपना मोबाइल बैग में रखकर सो गई थी। सुबह पांच बजे जब नींद खुली तो बैग में रखा मोबाइल गायब था। बदमाशों ने ट्रेन में गीता पाण्डेय पति श्रीनिवास निवासी बिलासपुर को का बैग ही पार कर दिया जिसमें 9 हजार रुपए नकद, सोने के जेवर सहित अन्य सामान रखा था। तीनों लोगों ने रीवा रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर जीआरपी थाने में शिकायत दर्ज कराई।

Exit mobile version